हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) मुखानी थाना क्षेत्र के मल्ला बमोरी में युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। उसके सिर और गले पर चोट के काफी निशान मिले हैं। दाहिना हाथ भी तोड़ दिया गया है। मृतक का शव खेत में मिला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हत्या किसने और क्यों की मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। वहीं युवक की हत्या के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। संजय कालोनी लालडांठ निवासी कुणाल बिष्ट उर्फ सोंटा पुत्र नवल किशोर बुधवार की रात नौ बजे घर से निकला था।
मगर वापस नहीं पहुंचा। गुरुवार की सुबह आसपास के लोगों ने मल्ली बमोरी के खेत में उसका शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मुखानी थाना एसओ दीपक बिष्ट व बनभूलपुरा थाना एसओ नीरज भाकुनी मौके पर पहुंचे। मृतक के सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं। साथ ही गले पर सरिए से घाव के निशान है।
मृतक का उसका दाहिना हाथ भी तोड़ा गया है। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक पर डेढ़ साल पहले रोडवेज स्टेशन पर फायर करने के आरोप में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है जांच के बाद हत्यारों का पता चल सकेगा। घटनास्थल पर सोडा व बियर बोलत मिली है। इससे प्रतीत होता है कि हत्या से पहले सभी ने मिलकर शराब पी होगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें