उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

महिलाओं को नई पहचान, जूट बैग इको फ्रेंडली बैग बनाने का दिया प्रशिक्षन..

ख़बर शेयर करें -

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान एवं एसेंचर दी महिलाओं को नई पहचान जूट बैग इको फ्रेंडली बैग महिलाओं को चार सप्ताह की प्रशिक्षण के बाद मिला प्रमाण पत्र सभी महिलाओं ने मिलकर संस्था को धन्यवाद व्यक्त किया भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा प्रायोजित एक्सचेन्जर के
ई डी आई आई. एवं एक्सचेन्चर

द्वारा प्रायोजित निर्मला शोसल रिसर्च एंड डवलमेन्ट सोसायटी के तत्वाधान मे आज -चार साप्ताहिकी कौशल विकास प्रशिक्षण (एम. एस. डी० पी०) प्रोग्राम का समापन समारोह किया गया

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ मेले में उदासी भरे चेहरों पर पौड़ी पुलिस ला रही मुस्कान…….

इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत में भारतीय उद्यमिता के सामान्यक अधिकारी श्री बाल किशन जोशी ने माननीय मुख्य अतिथी के सक्षम संस्थान का परिचय कराते हुए उक्त चार साप्ताहिकी
कार्यक्रम
की रूपरेखा विस्तृत रूप में बताया और संस्थान की तरफ से मुख्य अतिथी ग्राम प्रधान एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाजार क्षेत्र मे शौचालय बनाने की मांग

कार्यक्रम

को आगे बढ़ाते हुए श्री संजीव कुमार भटनागर निर्देशक। एन , एस, आर ,डी, एस ,ने सभी महिलाओं को प्रशिक्षण लेकर आगे अपना रोजगार कैसे स्थापित करें एक अच्छी महिला उद्यमी बनने पर साथ ही उनको बधाइयां दी

जिला उद्योग के पु महा प्रबन्धक श्री योगेश पाण्ड ने सूक्ष्म जिला उद्योग का परिचय दबे हुए सभी आगन्तुकों को विस्तृत प्रद्धि-चय देते हुए महिलाओं को लोन और जिला स्तरीय योजनाओं विस्तार में बताया

यह भी पढ़ें 👉  बांध में आ रही चिन्हित भूमि का मण्डलायुक्त दीपक रावत ने किया स्थलीय निरीक्षण……

ग्राम प्रधान जी अपने ग्राम का मे उक्त कार्य तुम को कराये जाने पर छवि व्यक्त आश्वस्त किया कि सभी सम्मिलत महिलाये कार्य कर का सफल बनाने क्षेत्र की 50 महिलाओ ने भाग लिया संस्था इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं निर्मला सोशल रिसर्च डेवलपमेंट सोसाइटी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर हेमा बिष्ट

Leave a Reply