उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

120 करोड़ की लागत से बनने वाले आधुनिक डेयरी प्लांट से होगा नैनीताल दुग्ध संघ का कायाकल्प…….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि लालकुआं में 120 करोड रुपए की लागत से अत्याधुनिक डेयरी प्लांट स्थापित होगा, जिसकी स्थापना के बाद लालकुआं डेयरी उत्तराखंड ही नहीं कई बल्कि आसपास के कई प्रदेशों की सबसे बड़ी डेयरी बन जाएगी। केंद्रीय मंत्री भट्ट यहां दुग्ध संघ का निरीक्षण कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने दुग्ध उत्पादकों की समस्याएं भी सुनी, तथा कई समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए,

 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने देह व्यापार में सम्मिलित 03 महिलाओं सहित 09 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार......

पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा श्वेत क्रांति के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की भूरी प्रशंसा करते हुए दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के कार्यकाल की जमकर तारीफ की। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नैनीताल दुग्ध संघ के उच्चीकरण के लिए 120 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिससे यहां अत्याधुनिक डेयरी प्लांट की स्थापना की जाएगी, जिसके बाद लालकुआं में ही आइसक्रीम समेत तमाम उत्पादों के आधुनिक संयंत्र स्थापित हो जाएंगे। केंद्रीय मंत्री भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं अत्यंत कर्मठ होती है, तथा दुग्ध उत्पादन करते हुए

यह भी पढ़ें 👉  उद्यम लर्निंग फाउंडेशन ने कौशलम कार्यक्रम को 2200 स्कूलों तक विस्तारित किया…….

 

आत्मनिर्भर बन रही है, जोकि राज्य के लिए गौरव की बात है, उक्त महिलाओं का उत्साह वर्धन एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा यह पहल की गई है। इस मौके पर नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि जल्द ही नैनीताल दुग्ध संघ का चौमुखी विकास हो जाएगा, उन्होंने इसके लिए राज्य एवं केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह सहित तमाम उत्पादक मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय संघ कूटा ने डीएसबी के पांच विद्यार्थियों को असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर दी शुभकामनाएं.......

 

Leave a Reply