उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

वार्ड नंबर 37 पश्चिम झंडी चौड मैं पार्षद सुखपाल शाह की अध्यक्षता में किया गया कृषकों की गोष्ठी का आयोजन…….

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- वार्ड नंबर 37 पश्चिम झंडी चौड मैं पार्षद सुखपाल शाह की अध्यक्षता में कृषकों की  गोष्ठी का आयोजन किया गया इसमें बहुउद्देशीय क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड भीमसिंहपुर जनपद पौड़ी गढ़वाल के ADO पंचायत संजीव रावत ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा कहा कि सहकारी समिति भीमसिंहपुर में कृषक अपना मामूली सा अंशदान जमा कर सहकारी समिति का सदस्य बन सकता है

इसके लिए किसानों को ब्याज मुक्त ऋण भी दिया जाएगा इसके लिए कृषक को अपना आधार कार्ड की फोटो कॉपी लानी पड़ेगी इस अवसर परADO पंचायत संजीव रावत ने कहा यदि किसी बाकेदार की मृत्यु हो चुकी है तो मृतक के परिवार वाले एक  साथ मृतक  का कर्ज जमा करने पर मूलधन पर ब्याज पूरा माफ किया जाएगा पार्षद सुखपाल शाह वह किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंडित चंद्र मोहन ने कहां  कि इस लिस्ट में उन लोगों के नाम भी है

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ मेले में उदासी भरे चेहरों पर पौड़ी पुलिस ला रही मुस्कान…….

जो अब इस दुनिया में नहीं है और सन 1988-89 तत्कालीन भारत के माननीय प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने पूरे देश का किसानों का ऋण माफ किया गया था लेकिन वर्तमान में उन लोगों की भी वसूली की जा रही है जो   30- 40 साल पहले मृत्यु हो चुकी है सरासर बहुत गलत है इस संबंध में 2006-7 में भी उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी को भी को भी क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल मिला था उस समय भी उन्होंने आश्वासन दिया था की 1988 -89 का ऋण किसानों का पूरा माफ होगा लेकिन वर्तमान में  किसानों का ऋण की  दोबारा वसुली से किसानों मैं रोष पनप रहा है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बनभूलपुरा मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई यह सुनवाई, लोगो ने कहा….....

किसानों ने कहा कि यदि 1988- 89 का  किसानों का माफ किया वाला कर्जा सरकार जबरदस्ती  वसूलती है तो इसके लिए किसान जन आंदोलन  करेंगे तथा किसानों ने भी कहा कि इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री सहकारिता मंत्री को पत्र भी लिखेंगे इस अवसर पर किसान सलाहकार समिति डुगड्डा ब्लॉक के अध्यक्ष सुखपाल शाह किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंडित चंद्र मोहन पूर्व प्रधान पुष्पा देवी शाह उर्वरक प्रभारी विकास कुमार हरि सिंह रावत राजेंद्र सिंह चौहान नयन सिंह बिष्ट रणजीत सिंह चंद्रप्रकाश ज्ञान सिंह लव किशोर शर्मा रघुवीर सिंह सतीश चंद्र गंभीर सिंह धर्मेंद्र सिंह महावीर सिंह रेखा देवी विजय कुमार लूंगी प्रसाद ध्यानी आदि बड़ी संख्या में किसान उपस्थित हुए।

Leave a Reply