उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिस्ट कैम्प क्षेत्र में किया पैदल भ्रमण जनता से हुए रूबरू…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- विधायक शिव अरोरा ने क्षेत्रीय भ्रमण कार्यक्रम के निमित वार्ड नं 8 ट्रांजिस्ट क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर स्थानीय कार्यकताओ व क्षेत्र की जनता से मुलाकात की। इससे पहले कैम्प क्षेत्र में पहुचने पर विधायक शिव अरोरा का फूलमालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत हुआ तो वही विधायक शिव अरोरा ने लोगो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना

 

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के समाजशास्त्र विभाग में कार्यरत डॉ. संदीप कुमार को किया गया सम्मानित…..

जिसमे मुख्यतः घरों की छतों के ऊपर से जाने वाली बिजली की लाइन पेय जल कनेक्शन में आसमस्या के संदर्भ में   सम्बंधित अधिकारी से विधायक द्वारा दूरभाष के माध्यम से वार्ता की गई और   शीघ अति शीघ लंबित कार्यो को पूर्ण करने को कहा, वही विधायक शिव अरोरा ने भ्रमण के दौरान चल रहे विकास कार्यो का भी जायजा लिया तो होने वाले नये कार्यो को लेकर भी जनता को आश्वस्त किया कि आने वाले समय मे इन कार्यो को भी अस्तित्व में लाया जायेगा,

यह भी पढ़ें 👉  माँ बूंखाल कालिंका मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी द्वारा पुलिस बल को ब्रीफ कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश….

 

विधायक शिव अरोरा ने अभियान लिया है कि वह लगातार क्षेत्र भ्रमण पर है और जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं जिसके निमित आज वार्ड 8 का भ्रमण किया और लोगो से रूभररू होकर उनका हाल चाल जाना और समस्याओं को सुन समाधान हेतु आश्वासन किया।

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर के सहयोग से BRC काशीपुर में मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस का उत्सव…….

 

इस दौरान मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, पार्षद शिवकुमार गंगवार ,मदन दिवाकर, आदेश भरद्वाज, भूपराम लोधी, कविता सागर, विजय डे, डी के गंगवार, विकास सागर, सुनील सागर, जी के शर्मा, विद्या सागर, दीपक दिवाकर, बॉबी गुप्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply