रुद्रपुर- सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो गई है जिसमें समाजसेविका ममता जोशी ने एबीसी सेंटर में नगर पालिका की और से बताए गए आतंकी कुत्तों की खस्ता हालत का बया किया,जिन कुत्तों को आतंकी बताया गया है वो खामोशी के साहब बिना भौंके और गुर्राए पिंजरों में बंद है बता दे कि शहर में कुत्तों के आतंक से लोगो को निजात दिलाने को लेकर याचिका में हुई सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट की खंडपीठ ने पशु प्रेमी गौरी मौलखी को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर दिया शहर में कुत्तों की स्थिति की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए ।
कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को गोरी मौलखी ने एबीसी सेंटर का जहा उन्होंने निरीक्षण किया, वही गौरी मौलखी को सेंटर में कई तरह की अनियमित मिली। जानकारी मैं बताया गौरी मौलखी ने की नगर पालिका ने हाई कोर्ट में एबीसी सेंटर में 25 कुत्ते होने का शपथ पत्र पेश किया साथ ही जबकि निरीक्षण करने के बाद मात्र उन्हे वह 12 कुत्ते मिले हैं। ऐसे में नगर पालिका ने कोर्ट को झूठा शपथ पत्र सौंप कर भ्रमित कर रही है।
गौरी ने नगर पालिका पर आरोप लगाया की पालिका के अधिकारियों के द्वारा सेंटर में कुत्तों के रहने के लिए साफ सफाई की उचित व्यवस्था तक नहीं की गई और जिन कुत्तों को नगर पालिका हाईकोर्ट में खूंखार आतंकी बता रही है उन कुत्तों का स्वभाव काफी शांत तरह का है बातचीत मैं गौरी मौलखी ने नगर पालिका पर जो आरोप लगाया है जिन कुत्तों का ब्योरा नगर पालिका ने कोर्ट में पेश किया है उन में संभावना है कि 13 कुत्तों को नगर पालिका प्रशासन की और से मार दिया गया । क्योंकि निरीक्षण के दौरान पालिका का कोई भी अधिकारी मौके पर शामिल नहीं था ना ही कुत्तों की गिनती पर स्थिति साफ हो सकी है।
हाई कोर्ट के आदेश के बाद एबीसी सेंटर का निरीक्षण करने आई पशु प्रेमी गौरी ने बताया मानकों के आधार जिन कुत्तों को एबीसी सेंटर में रखा गया है उनकी देखभाल के लिए वेटरनरी डॉक्टर नियुक्त करना जरूरी है साथ ही कुत्तों के गले में टैग संख्या और उनके स्वभाव में अच्छा सुधार होने पर उन्हें छोड़ देने का आदेश है लेकिन नगर पालिका ने अब तक किसी भी आदेश का पालन नहीं किया जो नियमों का उल्लंघन है। नैनीताल में कुत्तों के साथ घटित हो रही अमानवीय घटना को लेकर मामले को सुप्रीम कोर्ट की शरण में ले जा गया हैगया है






लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें







