रुद्रपुर- रुद्रपुर स्टेडियम में हुए आज मेजर ध्यानचंद की जन्म जयंती एव राष्ट्रीय खेल दिवस पर मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना 2023 के अंतर्गत 8 वर्ष से 14 वर्ष के मेधावी खिलाड़ियों को कार्यक्रम के मुख्यातिथि रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने प्रति छात्र 1500 रुपये के चैक वितरित कर छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से यह बच्चो को खेल के प्रति उनकी रुचि को देखते हुए धामी सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना से बच्चो में खेल के प्रति उनका रुझान बढ़ेगा और खेल के क्षेत्र में नई नई प्रतिभा उभर के आयेगी।
इसमे 8से 14 वर्ष के प्रत्येक आयु में छात्रवृत्ति पाने वाले हर खेल प्रतियोगिता में प्रथम दूसरे स्थान पर रहने वालों को समान्नित किया गया, विधायक शिव अरोरा बोले खेल के प्रति प्रदेश की धामी सरकार हमारी युवा पीढ़ी ओर बच्चो के खेल के भविष्य को उज्वल बनाने के लिये मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के चलाये जाना एक बेहतर पहल है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि 21वी सदी का दशक उत्तराखंड का दशक होगा इसको लेकर हम हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं आने वाले समय मे हमारे खिलाड़ियों के लिये सुविधा ओर बेहतर होगी, जिससे वह आगे जाकर उत्तराखंड का नाम खेल के हर क्षेत्र में रोशन करेगे।
वही इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने खिलाड़ियों को उनके उज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी और कहा आप सभी हमारे उत्तराखंड का आने वाला कल हो और आप सभी से उम्मीद है आप उत्तराखंड का नाम रोशन करोगे। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी आर सी आर्य, बी सी रावत, संचालन लक्ष्मण टाकुली सुरेश बिष्ट, गिरिश कुमार जिला अधिकारी व छात्रवृत्ति पाने वालों में अक्षयदीप, नैतिक धोनी, प्रिया, प्रकाश, प्रश्नजीत, बबिता ,शीतल, दीपा, दिव्यानी, प्रताप, अभिनव, ज्योति ,अंशिका, सुहासी,जानकी आदि को छात्रवृत्ति वितरित की गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें