रुद्रपुर- जिले में पुराने मीटर के स्थान पर स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर चल रहे अभियान के तहत सोमवार को महापौर विकास शर्मा ने नगर निगम एवं अपने निजी कार्यालय में स्मार्ट मीटर लगवा कर लोगों से स्मार्ट मीटर लगवाने की अपील की। स्मार्ट मीटर को लेकर पैदा हो रही भ्रम की स्थिति को दूर करने एवं लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को महापौर विकास शर्मा एवं नगर आयुक्त नरेश दुर्गा पाल की उपस्थिति में विद्युत विभाग की टीम ने पहले नगर निगम कार्यालय और उसके बाद गंगापुर रोड पर मेयर के निजी कार्यालय में पुराने मीटर को बदलकर नया स्मार्ट मीटर लगवाया।
इस अवसर पर विभाग की टीम ने महापौर विकास शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया साथ ही लोगों को स्मार्ट मीटर के फायदे भी गिनाए। इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा की विपक्ष के लोग स्मार्ट मीटर को लेकर पिछले काफी समय से भ्रम की स्थिति फैला रहे हैं जिसका जवाब नगर निगम चुनाव में जनता दे चुकी है पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर को लेकर शोर मचाया जा रहा था झूठ बोला जा रहा था कि स्मार्ट मीटर नहीं प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं निकाय चुनाव में प्रदेश की जनता ने 13 निर्गमन में से 11 निगम में कमल खिलाकर विपक्ष को करारा जवाब दिया है ।
महापौर ने कहा कि स्मार्ट मीटर जनता के हित में है पहली बात तो यह प्रीपेड मीटर नहीं है दूसरा इसका बिल पूर्व की तरह ही आना है । स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली की बचत होने के साथ ही बिल में होने वाली हेरा फेरी और गड़बड़ी से भी छुटकारा मिलेगा। उपभोक्ता अपनी बिजली की खपत पर खुद नजर रख सकेंगे इसके अलावा भी स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को कई फायदे होंगे उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की स्मार्ट मीटर पूरी तरह सुरक्षित है इसमें जनता के शोषण की कोई गुंजाइश नहीं है इसलिए निश्चिंत होकर स्मार्ट मीटर लगवाएं।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता शेखर चंद्र त्रिपाठी ने बताया की स्मार्ट मीटर के बदले कोई शुल्क उपभोक्ताओं से नहीं लिया जा रहा है स्मार्ट मीटर से पूर्व की तरह ही बिल आएगा इसको लेकर सिर्फ भ्रम फैलाया जा रहा है इसमें बिल अधिक आने की कोई शिकायत नहीं आएगी। इस अवसर पर उपनगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल , SE अधीक्षण अभियंता शेखर चंद्र त्रिपाठी , अधिशासी अभियंता परीक्षण जिला रुद्रपुर केके पंत जी, SDO अंशुल मदान जी , JE पारुल चौधरी जी शहीद भगत सिंह मंडल के मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल जी पारस चुघ जिला उपाध्यक्ष अंकित सिंह नवीन पांडे रचित सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।।

