
रुद्रपुर- उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की बरिष्ठ उपाध्यक्ष और ६६ विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विद्यायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा, होली के त्योहार के बीच खेड़ा पहुंची, जहाँ वह सीधे बरिष्ठ कांग्रेस नेता अमीर हुसैन के आवास पर पहुंची, और उनका हाल चाल जाना, उल्लेखनीय है कि अमीर हुसैन पिछले कई दिनोँ से गंभीर रूप से बीमार है,
शर्मा होली के पर्व के बीच में ही खेड़ा पहुंची, जहां उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमीर हुसैन और उनके परिजनों से मुलाकात की, यहाँ शर्मा ने अमीर हुसैन के स्वास्थ्य की जानकारी ली, और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की, इस अवसर पर कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, पार्षद अशफाक अहमद, पूर्व नामित पार्षद उमर अली सलमानी, निसार अहमद सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

