
हल्द्वानी – वैलेजली लॉज के पास नौ जनवरी की रात हनी प्रजापति को गोली मारने के मामले में पुलिस ने सोमवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दर्ज मुकदमे में अतिरिक्त धाराएं भी जोड़ दी हैं। मुख्य आरोपी सुमित बिष्ट को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और उसके पास से तमंचा भी बरामद किया गया था।
विवेचना अधिकारी एसएसआई रोहिताश सिंह सागर को जांच के दौरान दो और आरोपियों रोहित बिष्ट उर्फ रिंकू बिष्ट और मनीष जोशी की लोकेशन मोहल्ले में मिली। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
धाराएं बढ़ाई गईं, एक आरोपी अब भी फरार
पुलिस ने मामले में आर्म्स एक्ट के साथ-साथ समूह बनाकर अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमला करने की धारा भी जोड़ दी है। अब तक कुल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि एक अन्य आरोपी देवेश आलोक उर्फ सनी की तलाश जारी है।
मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर, पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
इस मामले में मुकदमा हनी प्रजापति के मामा योगेश कुमार प्रजापति उर्फ दीपू ने चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया था। पुलिस जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी सुमित बिष्ट हिस्ट्रीशीटर है और उस पर पहले भी दो बार गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है।
गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती हनी
घटना में घायल हनी प्रजापति का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

