उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप…..

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 109 पर मोती नगर क्षेत्र में हाईवे के निर्माण में अनियमित का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया पर क्षेत्र की जनता की अनदेखी का आरोप लगाया। इस दौरान ग्रामीण ने कहा कि नेशनल हाईवे को मोती नगर में पूरब की तरफ अधिक बढ़ा दिया गया है

 

यह भी पढ़ें 👉  निरंकारी सतगुरू का जसपुर शहर में 9 दिसम्बर को दिव्य आगमन हर्षोल्लासपूर्वक तैयारियां जोरों पर.....

जहां रेलवे फाटक मौजूद है जबकि पश्चिम दिशा में भूमि की लागत भूस्वामी को देने के बाद भी पश्चिम की तरफ हाईवे नहीं बढ़ाया गया है जिसकी वजह से पूर्व की तरफ रेलवे फाटक होने की वजह से फाटक बंद होने की स्थिति में जाम लगने के साथ ही दुर्घटनाओं के बढ़ाने की आशंका रहेगी इसलिए जो सर्वे पूर्व में किया गया है उसके अनुरूप ही निर्माण कार्य किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार वेटरन प्रीमियर लीग (KVPL 2023) का पहला सेमीफाइनल सिद्धबली क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया……

 

वहीं मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों की मांग के अनुरूप कार्य करने पर सहमति बनी है तब तक  फिलहाल इस क्षेत्र में नेशनल हाईवे के निर्माण पर रोक रहेगी। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद क्षेत्र के ग्रामीण और स्थानीय निवासियों के मांग के अनुरूप हाईवे के निर्माण कार्य की सहमति बनने पर सभी ने इस फैसले का स्वागत किया है

Leave a Reply