Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

नैनीताल- दीपावली की तैयारियां तेज, सजने लगे बाजार……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- दीपावली को लेकर नगर के कारोबारी तैयारियों में जुट गए हैं। बाजार इलेक्ट्रॉनिक और सजावटी सामानों से सजने लगे हैं। हालांकि अभी बाजार में ग्राहकों की संख्या कम है। पेंट, इलेक्ट्रॉनिक, सजावटी सामान और बर्तन कारोबारियों ने दुकानों में नया सामान सजाना शुरू कर दिया है। दुकानदारों का कहना है एक दो दिन में ग्राहकों के आने के बाद बाजार में रौनक रहेगी। इलेक्ट्रानिक सामग्री विक्रेता दिलशाद हुसैन ने बताया कि दीपावली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

 

नया सामान मंगा लिया गया है। ग्राहक पूछताछ करने आने लगे हैं। स्मार्ट टीवी की मांग ज्यादा है, जिसके चलते कम दामों में ग्राहकों के लिए बहुत सारी नई सीरीज मंगाई गई है। वहीं लेक्ट्रानिक सामग्री विक्रेता मोहित साह ने बताया कि बीते वर्षों की अपेक्षा इस बार अब तक भीड़ कम है। फिलहाल गिनेचुने ग्राहक ही बाजार में आ रहे हैं। उम्मीद है कि दीपावली तक ग्राहक आएंगे और अच्छा काम रहेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!