JK सीमेन्ट कम्पनी में नान ट्रेड का कोड खुलवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों को पौड़ी पुलिस ने गाजियाबाद से धर-दबोचा…..
कोटद्वार- वादी शाहनवाज शम्सी पुत्र स्व0 ऐजाजूद्दीन, निवासी गंगा दत्त जोशी मार्ग कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ ऑनलाइन माध्यम से JK सीमेन्ट कम्पनी में (नान ट्रेड) का कोड खुलवाने नाम पर 03 लाख 75 हजार रूपये की धोखाधडी की है। जिस पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-132/2023, धारा-420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम में श्रीमती जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन,
विभव सैनी क्षेत्राधिकारी कोटद्वार,श्री मनिभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलान्स की मदद से दिनाँक 19.09.2023 को अभियुक्त लव मित्तल एवं रोहित कुमार मयूर बिहार नई दिल्ली से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिकि कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों का नाम पताः-
1.लव मित्तल पुत्र राजेन्द्र मित्तल, निवासी सुरेन्द्र नगर पानी की टंकी, थाना क्वारसी, जिला अलीगढ उ0प्र0 हाल पता-किरायेदार मयूर विहार फेस-0, पटपड़ गंज नई दिल्ली।
2.रोहित कुमार पुत्र विजयपाल, निवासी मथुरा रोड रामपुर अलीगढ हाल नि0 किरायेदार मयूर विहार, फेस-01पटपड़ गंज, नई दिल्ली।
पंजीकृत अभियोगः-
1.मु0अ0स0 132/2023 धारा 420 भादवि
पुलिस टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री मनीभूषण श्रीवास्तव
2-वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री जगमोहन रमोला
3-उपनिरीक्षक श्री प्रधुमन सिंह नेगी
4- उपनिरीक्षक श्री नवीन पुरोहित
5-मुख्य आरक्षी श्री हेमन्त कुमार
6-आरक्षी श्री दीपक कुमार-कोतवाली कोटद्वार
7- आरक्षी श्री चन्द्रपाल सिंह- साईबर सैल कोटद्वार आदि मौजूद रहे।






लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें







