उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

अवैध कॉलोनी काटने वाला कर रहा है फर्जी बड़े फर्जी रजिस्ट्री करा कर लूट रहा है लाखों रुपए……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- लालपुर महिंद्रा फैक्ट्री के सामने संतोष सिंह पुत्र संता सिंह नाम के व्यक्ति ने अवैध कॉलोनी काटकर करोड़ों रुपए के बारे न्यारे किया और सरकार को लाखों रुपए का चुना लगाते हुए भोले वाले लोगों को प्लाट देने के नाम पर फर्जी रजिस्ट्री कराकर लाखों ऐंठन का मामला प्रकाश में आया है आपको बता दें इस सारे खेल में एडवोकेट सगीर अहमद की मिली भगत से यह सारा खेल खेला जा रहा है बात करें फूल बी पत्नी सानू निवासी रेशम बड़ी ने एक प्लांट अपना एवं दो अपने रिश्तेदार को संतोष सिंह पुत्र संता सिंह की कटी हुई कॉलोनी में लिए थे जिसकी पेमेंट एक प्लांट की पूरी कर दी गई

 

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पेश किया गया बजट......

और प्लांट के नाम पर रजिस्ट्री भी कर दी गई जब मामला दाखिल खारिज करने का आया तो पता लगा की जो जमीन की रजिस्ट्री की गई है वह विवादित है और उसे पर किसी और का कब्जा है और दाखिल खारिज और रजिस्ट्री भी नहीं की जा सकती इस तरीके से लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को संतोष सिंह पुत्र संता सिंह सगीर अहमद एडवोकेट की मिली भगत से भोले भाले लोगों से लाखों रुपए ऐंठ कर धोखाधड़ी कर उन लोगों को धमकाया जा रहा है जब पीड़ित पक्ष से जानकारी ली गई

यह भी पढ़ें 👉  चुघ ने की खाद्य मंत्री से राशन डिपो बढ़ाने की मांग…….

 

तो पीड़ित पक्ष ने बताया की लगभग 4 साल से यह हमें परेशान कर रहा है और 6 महीने हो गए रजिस्ट्री कराई हुए आज और कल कर कर दाखिल खारिज करने में टालमटोल कर रहा है जब इसकी पूरी जानकारी पटवारी से ली गई तो पटवारी ने बताया कि जमीन विवादित है और इस पर दाखिल खारिज नहीं की जा सकती अब पीड़ित पक्ष कोतवाली किच्छामें प्रार्थना पत्र देने की तैयारी कर रहा है और जल्दी ही अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है

Leave a Reply