Breaking News

तुलसी अभियान के तहत सैकड़ों लोगों को प्रदान किए तुलसी के पवित्र पौधे,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा सावन के पहले सोमवार को रमपुरा स्थित 84 घंटा शिव मंदिर पहुंची जहां उन्होंने घर-घर तुलसी अभियान के तहत सैकड़ों लोगों को तुलसी के पवित्र पौधे प्रदान किए इससे पूर्व  शर्मा और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया बाद में अभियान के तहत सैकड़ों लोगों को तुलसी के पवित्र पौधे प्रदान किए

 

इससे पूर्व यहां पहुंचने पर शर्मा का स्थानीय लोगों और मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया यहां अपने संबोधन में शर्मा ने सावन माह और पवित्र तुलसी के पौधे की महिमा का वर्णन किया उन्होंने कहा कि सावन के महीने में तुलसी के पौधों का वितरण करना और इन्हें अपने घरों में स्थापित करना बहुत ही फलदाई है इसलिए तुलसी के पौधे को हर घर में स्थापित करना जरूरी है उन्होंने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से सावन के माह में 5000 तुलसी के पौधों का वितरण करती हैं इस वर्ष भी उन्होंने 84 घंटा शिव मंदिर से इस कार्यक्रम की शुरुआत की है

 

जो अनवरत पूरे सावन के महीने में चलता रहेगा इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में विजय यादव विजय गुप्ता महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मोनिका ढाली एन एस यू आई के महानगर अध्यक्ष चेतन भट्ट मंदिर कमेटी के अध्यक्ष यादराम कोली सिया राम कोली उमा सरकार सरोज रानी बेबी सिकदर गब्बर कोली राजू कोली शंकर कोली यादो देवी बिटोला देवी पूर्व पार्षद प्रेमवती कोली रामअवतार शर्मा केले वाले राकेश कोली आशा रानी मिथिलेश रानी प्रताप कोली महेश हरिराम कोली कांति कोली पंडित नरेश चंद शर्मा सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!