उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर क्राइम

पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता,कुल 968 ग्राम अफीम सहित 04 तस्कर गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियो विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे थाना पुलिस टीम द्वारा खटोला मोतीपुर नम्बर 01 के पास वाहनो की चैकिंग की जा रही थी तभी सामने से आ रहे वाहन को रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक द्वारा वाहन को पीछे की तरफ मोडने का प्रयास किया तो पुलिस टीम द्वारा तुरन्त ही भागने का मौका दिये बिना ओमिनी बैन UP-25-DB-9210 जिसमे कुल चार लोग बैठे थे को पकड़ लिया .

 

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में कैंट बोर्ड के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति

चालक सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम प्रमोद शर्मा पुत्र प्रकाश शर्मा निवासी गुरगावा मस्तकिल थाना सिरौली जिला बरेली बताया और वाहन में बैठे 04 व्यक्तियों द्वारा अपने पास अवैध अफीम होना बताया जिस पर उक्त सूचना से क्षेत्राधिकारी महोदय को अवगत कराकर उनकी मौजूदगी मे तलाशी ली गयी तो प्रमोद कुमार उपरोक्त के पास से 220 ग्राम अफीम तथा चालक सीट के बगल वाली सीट पर बैठी महिला अनीता शर्मा पत्नी प्रमोद शर्मा निवासी गुरगावा •

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हाई टेंशन लाइन टूटी, कपड़े धो रही महिला समेत दो झुलसे.....

मस्तकिल थाना सिरौली जिला बरेली के पास से 228 ग्राम तथा वाहन के पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति मो0 तस्लीम पुत्र कल्लू निवासी सहदरा थाना मिलक जिला रामपुर उ0प्र0 के पास से 290 ग्राम तथा गुच्छन खां पुत्र छुन्नु खां निवासी शिवपुर थाना सिरौली जिला बरेली उ0प्र0 के पास से 230 ग्राम अफीम बरामद हुई। बरामदा अफीम के स्रोत के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर उक्त सम्बन्ध मे कोई भी जानकारी नही मे होना बताया गया । तथा वाहन UP-25 DB 9210 के कागजात तलब करने पर कागजात उपलब्ध नही होने पर वाहन को MV ACT मे सीज किया गया। अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply