उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

किराने की दुकान और गोदाम में लगी आग लाखों का सामान जलकर राख….

ख़बर शेयर करें -

भयंकर आग में भस्म हुए सोने के आभूषण और नगदी

दमकल के पांच वाहनों ने बमुश्किल आग पर पाया काबू

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) नगर की रम्पुरा बस्ती में एक किराना स्टोर की दुकान व गोदाम में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।इस आग में किराना का सामान और घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के पांच वाहनों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कर्मियों को कडी मशक्कत का सामना करना पड़ा।आग में घर में रखा सामान भी जलकर भस्म हो गया।इस मामले की सूचना पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार से जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

 

राजस्व विभाग आग में हुए नुकसान का आकलन करने में जुट गया है। रम्पुरा क्षेत्र के कटोरी मंदिर के सामने जयप्रकाश गुप्ता की किराने के सामान की होल सेल की दुकान है। दुकान के ऊपर वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार को सुबह 11 बजे वह दुकान पर मौजूद थे। और ग्राहकों को सामान दे रहे थे। इसी बीच अचानक दुकान पर उनका पुत्र आया और उसने बताया कि गोदाम में धुआं निकल रहा है।जिसे सुनकर दुकान मालिक ने आसपास के लोगों को बुलाया और वहां अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

 

लेकिन चंद मिनटों में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। गोदाम में आग की लपटे आसमान छूने लगी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की पांच वाहन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक लाखों का सामान और घर में रखें कैश और जेवरात जलकर राख हो गए हैं। फिलहाल राजस्व विभाग आग में हुए नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है। संवाददाता  की रिपोर्ट

Leave a Reply