उत्तराखण्ड ज़रा हटके जसपुर

अवैध कटान पर वन विभाग की कार्यवाही, शीशम के सात गिलटो को किया जप्त…

ख़बर शेयर करें -

 

 

जसपुर-जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग क्षेत्र के पतरामपुर वन रेंज के अंतर्गत पिछले काफी लंबे समय से लकड़ी माफिया सक्रिय थे अवैध लकड़ी कटान की शिकायतों पर  विभाग द्वारा कड़ाई से निगरानी की जा रही है जिसके तहत लगातार कटान तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है वही वन क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों जसपुर वेयर हाउस के निकट बिना अनुमति के प्रतिबंधित शीशम  का पेड़  काटकर खुर्द वुर्द किए जाने का मामला सामने आया

 

यह भी पढ़ें 👉  नगर कांग्रेस ने मनायी इंदिरा गांधी की जयंती…….

जिस पर वन विभाग टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शीशम के सात गिलटो को जप्त कर लकड़ी माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कर दी जिन्हें मय ट्रैक्टर ट्राली के लकड़ी भी जब्तकर दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत पर कानूनी कार्रवाई की गई वही दूसरी ओर मुखबिर की सूचना पर  लकड़ी माफिया  एक  ट्रैक्टर ट्राली में  लिप्टिस की लकड़ी के नीचे शीशम की लकड़ी छिपाकर ले जा रहे थे

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- यहां नगर में सट्टेबाजी का अवैध धंधा धड़ल्ले से जारी है। जिसकी चपेट में आकर तमाम घर बर्बाद हो रहे हैं......

 

जिन्हें वन क्षेत्र अधिकारी नेे अपनी टीम के साथ धर दबोचा और मय ट्रैक्टर ट्राली के लकड़ी भी जब्तकर दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत पर कानूनी कार्रवाई की गई है वंही  क्षेत्राअधिकारी  पतरामपुर  राजकुमार सिंह द्वारा क्षेत्रवासियोंं को हिदायत देते हुए कहा कि वन विभाग केे नियमों कड़ाई सेेे पालन करें ।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने चेक बाउंस सम्बन्धी मामले में फरार वारण्टी को किया गिरफ्तार……

Leave a Reply