उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

जन शिकायत निवारण शिविर के तहत जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्या….

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-आपको बता दे कि शनिवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने तहसील सभागार में आयोजित जन शिकायत निवारण शिविर के तहत जनता की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने बताया कि शिविर के माध्यम से 40 समस्याएं फरियादी द्वारा दर्ज कराई गई थी जिसमें मुख्य रुप से बिजली पानी और पेंशन की समस्याएं थी

 

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

उन्होंने कहा कि प्राप्त समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उनका समाधान करने के निर्देश दिए गए साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में लगने वाले शिविरों में शिकायतें रिपीट नहीं होनी चाहिए अगर ऐसा हुआ तो संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया……

 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मानसून सत्र को लेकर कुछ क्षेत्र भी प्रभावित होते हैं जिसमें ऐसे क्षेत्रों में कार्य शुरू करने के साथ ही आपदा का सबसे ज्यादा खतरा ग्राम चुकुम में है तो इसके लिए इस क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को बरसात के दौरान दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

Leave a Reply