Breaking News

महापौर विकास शर्मा ने ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग पर नई लाइटों का किया शुभारंभ…. वेंडिग जोन में दुकानें मिलने से खिले लघु व्यापारियों के चेहरे…. ईद के दिन दोस्त बना कातिल: जसपुर में नशे में धुत समीर ने चाकू से गोदकर अरमान अली की हत्या…. विकासखंड़ों में स्थानों के अनुसार अलग-अलग प्लानिंग करके सात दिनों में ब्लॉक डेवलपमेंट प्लान तैयार करें: डीएम…..  साइबर ठग इन्स्टाग्राम आईडी को रिकवर कराने व ऑनलाइन शॉपिंग के पार्सल को डिलीवर करने के नाम पर करते थे साइबर ठगी…. पौड़ी पुलिस एकल नागरिकों, निराश्रित बुजुर्गों के द्वार पहुंचकर कुशल क्षेम पूछने के साथ साथ कर रही राशन किट का वितरण….

ठगी पीड़ितों ने की भुगतान की मांग…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- पीएसीएल ठगी पीड़ित निवेशकों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से उनकी जमा राशि को वापस दिलवाए जाने की मांग की है। इस संबध में ठगी पीड़ितों की ओर से उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है

कि सरकार को ठगी पीड़ित नागरिकों के भुगतान की गारंटी देने वाले अनियमित जमा योजनाएं अधिनियम 2019 का अनुपालन सुनिश्चित कराकर उनकी रकम को वापस दिलाना चाहिए। कहा कि केंद्र व राज्यों की ओर से उक्त अधिनियम की अनुपालना के लिए प्रत्येक जिले में सक्षम अधिकारी, सहायक सक्षम अधिकारी व अभियोजना अधिकारी नियुक्त कर पीड़ितों को उनका जमाधन वापस दिलवाया जा रहा है।

लेकिन उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के कुछ जिलों के अलावा अन्य किसी भी राज्य में इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है, जो शासनादेशों का उल्लंघन है। कहा कि सरकार को इस ओर अविलंब ध्यान देना चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में प्रदेश संयोजक सुखदेव शास्त्री, कल्पना रावत, रीता रावत, इंदू देवी और रीना आर्य आदि थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!