उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रेलवे क्रासिंग पर मिला युवक का शव…

ख़बर शेयर करें -

बीकाम का छात्र है मृतक युवक रुद्रपुर की इन्दा कालोनी में रहता था मृतक युवक

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) रुद्रपुर में रेलवे ट्रैक किनारे पर एक बीकाम छात्र का मिलने से सनसनी फ़ैल गई। छात्र के सर पर गहरी चोटों से मौत का यह मामला संदिग्ध लग रहा है। जब युवक के परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो उन्हें उसकी मौत की खबर मिली। जिसके बाद परिजनों में मतम पसर गया। इंदिरा कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय हर्षित बी कॉम का छात्र था। मैं अपनी पढ़ाई के साथ साथ सिडकुल की एक निजी कंपनी में नौकरी भी करता था। बृहस्पतिवार रात को करीब 10:30 बजे वह खाना खाने के बाद टहलने निकला था।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

 

काफी घंटों तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। शुक्रवार को युवक के परिजन भाई विशाल शर्मा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने आदर्श कॉलोनी पुलिस चौकी पहुंचा। इस दौरान विशाल को जानकारी मिली कि एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ पाया गया है। जिसके बाद पुलिस और विशाल परिजनों को घटनास्थल की ओर ले गए जहां उन्होंने शव की शिनाख्त हर्षित के रूप में की। स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से उसके घर के सभी लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। यह किस तरह मौत पर पड़ोसी भी चकित है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

 

लोगों का कहना है कि हर्षित एक व्यवहारिक युवक था। उसके पिता एक स्कूल में बस चालक हैं। गरीबी के दौर में हर्षित मेहनत कर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा था। इसके अलावा वह अपनी जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रहा था। हर्षित सिडकुल की कंपनी में नौकरी कर कर अपने पिता का हाथ बढ़ाता था। अचानक हुई उसकी मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही सर पर लगी चोटों से पुलिस इस मामले को संदिग्ध भी मान रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के सही कारणों का पता लगेगा।

Leave a Reply