Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज में मंगलवार को उस समय खलबली मच गई जब बहन के साथ कॉलेज आए एक छात्र को छात्रनेताओं ने जमकर पीटा। कॉलेज प्रशासन ने छात्र को बचाया और मामला शांत कराया। घटना से कॉलेज में अध्ययन कार्य भी प्रभावित रहा। छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले कॉलेज में हुड़दंग बढ़ गया है। महाविद्यालय परिसर में एबीवीपी और एनएसयूआई ने हेल्प डेस्क खोले हैं। हेल्प डेस्क के बाहर एक छात्र और उसकी बहन की छात्रनेताओं से किसी बात से बहस हो गई।

 

छात्र ने एक छात्रनेता को बहन के सामने धीरे से बोलने को कहा। विवाद बढ़ने पर छात्र ने छात्रनेता को थप्पड़ जड़ दिया। इसके आहत छात्रनेता और उसके साथियों ने छात्र को कॉलेज में दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया। इससे कॉलेज में कुछ देर अफरातफरी का माहौल रहा। महाविद्यालय प्रशासन ने किसी तरह छात्र को बचाकर प्राचार्य कक्ष में पहुंचाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद दो आरोपी छात्रनेताओं को प्राचार्य कक्ष में बुलाकर पीड़ित छात्र से गले मिलवाकर विवाद खत्म करवाया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!