उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

महिला और बाल सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न….

ख़बर शेयर करें -

 सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक

रूद्रपुर-(एम सलीम खान) मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने विकास भवन सभागार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होने जनपद के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) को सख्त निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में जो टेक होम राशन योजना के अन्तर्गत टीएचआर वितरित किया जाता है उसमे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे यदि कही से भी गुणवत्ता को लेकर किसी प्रकार की शिकायत मिलेगी तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि सभी पात्रों को टीएचआर समय से व निर्धारित मात्रा में उपलब्ध कराये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होने कहा कि अतिकुपोषित व कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुये उन्हे समान्य श्रेणी में लाने का निरन्तर प्रयास करें।

यह भी पढ़ें 👉  बांध में आ रही चिन्हित भूमि का मण्डलायुक्त दीपक रावत ने किया स्थलीय निरीक्षण……

 

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री महालक्ष्मी कीट समय से वितरण किया जाये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि नन्दा गौरा योजना के अन्तर्गत समय से आवेदन करवाना सुनिश्चित करेें ताकि सभी पात्रों को योजना का लाभ मिल सकें। उन्होने जनपद के सभी सीडीपीओ को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण किया जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ मेला में कठिन ड्यूटी के साथ-साथ पौड़ी पुलिस कर रही मानवतावादी कार्य…….

 

उनका समय-सयम पर निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच करते रहे। उन्होने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, सीडीपीओ संगम सिंह, मंजूलता यादव, रेनू यादव, आशा नेगी, भाग्यवती पाण्डे, विमल बाराकोटी आदि उपस्थित थे। संवाददाता  की रिपोर्ट

Leave a Reply