उत्तराखण्ड गदरपुर ज़रा हटके

प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर ब्लॉक कार्यालय में हुआ लाभार्थी सम्मान समारोह…

ख़बर शेयर करें -

समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे द्वारा 70 लाभार्थियों को 5 हजार के चेक वितरण किए

गदरपुर-राज्य सरकार के 100 दिन पूरे होने पर गदरपुर ब्लॉक कार्यालय में लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे ने कार्यक्रम में पहुंची जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर प्रदेश की जनता को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऐसी कई योजनाएं चलाई जा रही है जिससे आम गरीब आदमी इसका लाभ उठा सके।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री की योजनाओं को देश की गरीब जनता के पास बचाने का काम किया है जिससे गरीब जनता इसका लाभ उठा रही है और आगे भी इसका लाभ मिलेगा। वहीं विधायक अरविंद पांडे ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई अग्निपथ योजना पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि इस योजना से युवाओं को काफी लाभ मिलेगा और उन्होंने कहा कि जो लोग इस योजना का विरोध कर रहे है वह लोग युवा वर्ग के हितेषी नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार व अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता

 

इस दौरान अरविंद पांडे द्वारा 70 आवास लाभार्थियों को पूर्ण रूप से आवास मिल चुके हैं उनको सम्मान के रूप में गृह प्रवेश के लिए 5 हजार रुपए का चेक और घर की चाबी देकर सम्मानित किया। वही तीन महिला समूह जिसमें एक समूह में 10 महिलाएं शामिल है एक समूह को 4 लाख रुपए के हिसाब से 12 लाख रुपए के चेक भी प्रदान किए गए। वहीं मंच का संचालन राकेश द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर सुरजीत सिंह सोनू ,राजेश गुंबर, क्षेत्र पंचायत सदस्य मंगोला, संजय चौधरी, महेंद्र सैनी, उमेश गुप्ता, रोहित सुदामा, रजत हुड़िया, सनी बत्रा, जुल्फिकार अली, इंद्रजीत सैनी, एवं ब्लाक कार्यालय के कर्मचारी गण और काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply