उत्तराखण्ड गदरपुर ज़रा हटके

सीनियर अंतर जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता की चैंपियन बनी देहरादून बी टीम…

ख़बर शेयर करें -

देहरादून बी टीम ने नैनीताल ए को 76 रन से हराया

गदरपुर/रुद्रपुर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की जिला इकाई क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तत्वाधान में आयोजित सीनियर अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता की देहरादून बी टीम ने नैनीताल ए टीम को हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। वही सीनियर अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रुद्रपुर के खेल मैदान पर देहरादून बी आर नैनीताल ए के मध्य खेला गया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उधमसिंह नगर द्वारा आयोजित अंतर जनपदीय का फाइनल मैच एमिनीटी मदन लाल क्रिकेट एकेडमी रुद्रपुर में देहरादून बी और नैनीताल ए के मध्य खेला गया। देहरादून बी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वही देहरादून बी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 200 रन बनाये। वही अपनी टीम के लिये गौरव जोशी ने 3 चौके की मदद से 43 रन,निखिल पुंडीर ने 5 चौके 1 छक्के की मदद से 38 रन, इसके अलावा प्रियांक सिंह ने 5 चौके की मदद से 34 रन का योगदान दिया। वहीं दूसरी और नैनीताल ए के लिये अमित सिरौला ने 4 ,करन फर्त्याल ने 3,दीक्षांशु नेगी और रवि सिंह ने 1 -1 विकेट लिया।

यह भी पढ़ें 👉  भारत -चीन सीमा पर LAC के पास उत्तराखण्ड के लाल शहीद…….

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नैनीताल ए टीम 38 ओवर में सभी विकेट खोकर 124 रन बनाकर पवैलियन लौट आई और 76 रन से मैच हार गई। वही अपनी टीम के लिये दीक्षांशु नेगी ने 3 छक्के की मदद से 41 रन,पीयूष जोशी ने 3 चौके 1 छक्के की मदद से 28 रन का योगदान दिया। देहरादून बी के लिये प्रियांक सिंह और विलाश जोशी ने 4-4 विकेट लिये। इसके अलावा निखिल पुंडीर /अभय क्षेत्री ने 1-1विकेट लिया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच प्रियांशु सिंह रहे। मैच के अंपायर निश्चय मेहरा और विनय कुमार जबकि स्कोरर शक्ति सिंह और रजत धीमान मैच रेफरी थे। इस टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दीक्षाशु नेगी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज देहरादून के केशव, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज देहरादून के जगमोहन नगरकोटी , सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर नैनीताल के सौरव रावत रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खेल मंत्री स्टेट पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप-2024"के शुभारंभ कार्यक्रम में हुई सम्मलित,बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल……

 

फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा विधायक शिव अरोरा व पूर्व खेल मंत्री वर्तमान गदरपुर विधायक माननीय अरविंद पांडे के द्वारा संयुक्त रूप विजेता और उपविजेता को ट्राफी प्रदान की गई। माननीय विधायक रुद्रपुर में इस भव्य आयोजन के लिए जिला एसोसिएशन को शुभकामनाएं और बधाई दी। वही रणजी स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए रुद्रपुर को क्रिकेट के वातावरण के अनुकूल बताया। वही पूर्व खेल मंत्री और वर्तमान गदरपुर विधायक अरविंद पांडे जी ने खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और कहा कि खिलाड़ी अपनी मेहनत जारी रखें उत्तराखंड में खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल है ।

 

और उन्होंने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर द्वारा इस भव्य आयोजन सराहना की और सफलतापूर्वक प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी। इससे पहले क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उधमसिंह नगर के अध्यक्ष अजय तिवारी और सचिव नूर आलम ने मुख्य अतिथियों का फूल माला और बुके देकर स्वागत किया,इस मौके पर कोषाध्यक्ष राहुल पंवार, एमिनीटी पब्लिक स्कूल के एमडी सुभाष अरोरा, नोजगे पब्लिक स्कूल की एमडी श्रीमती सुरजीत कौर , देहरादून क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल, अल्मोड़ा सचिव हर्ष गोयल, हरिद्वार सचिव इंद्रमोहन बथवाल, अनिल डोभाल, नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, लीला कांडपाल

यह भी पढ़ें 👉  परिवार के दस लोगों को बेहोश कर घर से उड़ाए नकदी व जेवरात, खाने का सैंपल जांच को भेजा……

 

पूर्व वरिष्ठ क्रिकेटर त्रिलोक सिंह जीना, अनिल शाह, विनोद वर्मा, जितेंद्र छाबड़ा ,शैलेंद्र शर्मा , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रुद्रपुर हिमांशु शुक्ला, दान सिंह भंडारी, हर्ष गोयल, मौर्य क्रिकेट एकेडमी के एमडी आनंद मौर्य, जय हिंद ऑटो इन्फोटेक के एमडी तेज बघेल,रूद्र लायंस क्रिकेट एकेडमी के कोच नवीन टम्टा, अतुल गैरोला ,आशीष नेगी, इंद्रनील कर बलवंत सिंह मुन्ना विश्वकर्मा हिमांशु चौहान मोहम्मद इकरार दीपक अरोरा , बीसीसीआई लेवल ए कोच कदिर खान, नमन ग्रेवाल, शशिकांत, अनिल कुमार, सुधांशु उपाध्याय, कैलाश बिष्ट, सत्येंद्र मिश्रा, रवि कांत और बहुत संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।।

Leave a Reply