कोटद्वार- वादी विनोद सिंह नेगी पुत्र स्व0 श्री सुखदेव सिंह निवासी कोटद्वार,पौडी गढवाल ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने कोटद्वार बस अड्डे से उनकी की साली श्रीमती यशोदा के बैग से एक पर्स जिसमें एक जोडी सोने का कुण्डल, एक जोडी सोने के कान के झाले, एक जोडी सोने की कान की बाली,एक गले का सोने का ओम जो लाल मोतियो की माला में पडा हुआ, दो जोडी पैर के चांदी के बिछुये आदि टप्पेबाज कर चोरी कर लिया है।
इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0 183/24, धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों को क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी कर व सीसीटीवी कैमरों की मदद से अथक प्रयासों के उपरान्त उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त जे के पुत्र पुत्र बदीन को दिल्ली फार्म रोड़ कोटद्वार के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया गया है।
अभियुक्त का नाम पताः-
जेके पुत्र पुत्र बदीन निवासी- बकेन जैतपुर थाना आनंदपुर जिला विदिशा मध्य प्रदेश उम्र 42 वर्ष
बरामद मालः-
एक जोड़ी कुण्डल, एक जोड़ी कान की बाली, एक जोड़ी कान का सुई धागा, एक जोड़ी कान के झाले, एक गले का ओम सभी पीली धातु व दो जोड़ी पैर के बिछुए सफेद धातू, एक पर्स रंग गुलाबी।
पुलिस टीमः
- उपनिरीक्षक मेहराजुदीन –
- मुख्य आरक्षी हेमन्त कुमार
- आरक्षी चन्द्रपाल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें