उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

फरार हुए पाक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस चार घंटे में किया गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

वशिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने किया आरोपी की पुनः गिरफ्तारी का खुलासा

रुद्रपुर-(एम सलीम खान)उप कारागार हल्द्वानी से कोर्ट में पेशी को लाए गए पाक्सो एक्ट के आरोपी को उधम सिंह नगर पुलिस ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 24 म ई को पुलिस लाइन ऊधमसिहनगर से उपनिरीक्षक गोल्डी घुघत्याल व अन्य पुलिस कर्मियों की पुलिस लाइन रुद्रपुर से उपकारागार हल्द्वानी से रुद्रपुर न्यायालय में अभियुक्तों की पेशी के लिए डियूटी लगाईं गई थी।

 

उपकारागार हल्द्वानी से पाक्सो एक्ट आरोपी रिंकू कोली पुत्र जामुना प्रसाद निवासी रम्पुरा रुद्रपुर को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। कारागार से पेशी पर लाए गए सभी अभियुक्तों की कोर्ट में पेशी के बाद जेल में निरुद्ध मुकदमा संख्या 655/2021 धारा 376/511आईपीसी व 5/6 पोक्सो एक्ट का आरोपी कोर्ट में पेश किया गया।पेश करने के बाद आरोपी रिंकू कोर्ट परिसर रुद्रपुर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  बोलेरो और कार की आमने-सामने भिड़ंत, तीन घायल…….

 

जिसके खिलाफ मुकदमा संख्या 94/22 धारा 224 आईपीसी थाना पंतनगर में दर्ज किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर/पंतनगर के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक पंतनगर एवं एस ओ जी ऊधम सिंह नगर द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए पुलिस चौकी बगवाड़ा के सिपाही हरीश कुमार, यशपाल मेहता जिनकी डियूटी चीता मोबाइल पर लगाईं गई थी। उन्होंने मोदी मैदान के पास रिंकू को पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह आज हल्द्वानी जेल से रुद्रपुर कोर्ट में पेशी को लाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  नवयुग में नवीं अर्न्तविद्यालय बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता का आगाज……

 

जिस दौरान वह कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस कर्मियों ने जब रिंकू की फोटो का मिलान किया तो वह रिंकू की पहचान हुई। आरोपी पुलिस की पकड़ से बचने के लिए नेपाल जाने की फिराक में था। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए कोर्ट से फरार आरोपी रिंकू को महज़ चार घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एस ओ जी प्रभारी कमलेश भट्ट, सिपाही राजेंद्र कश्यप, आसिफ हुसैन,उप निरीक्षक गोल्डी घुघत्याल,हेड कांस्टेबल मनोज कार्की, हरीश कुमार बगवाड़ा चौकी, यशपाल मेहता बगवाड़ा चौकी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वन तस्कर एवं वन कर्मियों पर फायरिंग करने वाले कुख्यात अपराधी पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार……

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को दो हजार रुपए की नगद इनाम धनराशि दी है। सिपाही हरीश कुमार और यशपाल मेहता को विशेष रूप से सहयोग के लिए एम्लाय आफ देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि डियूटी पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही के संबंध में जांच की जा रही है। दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply