हल्द्वानी – राज्य कर विभाग की छापे मार कार्यवाही से टैक्स चोरों मै हड़कंप मचा हुआ है, सचलदल इकाई हल्द्वानी द्वारा देर रात पहाड़ों को जाने वाले वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है, इन दिनों जिले में टैक्स चोरों के नेटवर्क ने अपनी जड़े जमा राखी थी, मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस को टैक्स चोर पलीता लगाते नज़र आ रहे थे,राज्य कर विभाग की छापे मार कार्यवाही से टैक्स चोरों मै हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दें टैक्स चोरों के सिंडिकेट की कमर तोड़ने के लिए राज्य कर विभाग ने कमर कस ली है, देर रात को भी सचलदल इकाई हल्द्वानी पहाड़ को जाने वाले वाहनों की सघन जांच करते हुए नज़र आई।
कर चोरी का यह गोरखधंधा राज्य को आर्थिक रूप से खोखला कर रहा है। यह न केवल कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा है, बल्कि राज्य की जनता के साथ धोखा भी है। अधिकारियों ने टैक्स चोरों की कमर तोड़ने के लिए दिन रात चैकिंग अभियान में तेजी की हे जिससे टैक्स चोरी के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
वही अधिकारियों का कहना है शहर में अब कोई भी टैक्स चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, टैक्स चोरों के लिए राज्य कर अधिकारी रात रात भर वाहनों को रोक कर चेक कर रहे हैं, हमारी तरफ से पूरी सख्ती बरती जा रही है।