देहरादून- डोईवाला व रायवाला के बीच लालतप्पड़ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस घटना में बदमाश घायल हो गया ,जिसे डोईवाला के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। आरोपित बाइक सवार के पास से पुलिस को एक देसी तमंचा, एक जिंदा व दो कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि बदमाश शहनवाज उर्फ सोनी पुत्र मुनव्वर निवासी मोहल्ला कुरैशियान गंगोह सहारनपुर उत्तर प्रदेश देहरादून से रायवाला की तरफ जा रहा था, इसी दौरान लालतप्पड़ चेक पोस्ट पर पुलिस चेकिंग दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया।

बाइक सवार युवक भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने युवक का पीछा किया तो युवक ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। वहीं पुलिस ने भी युवक पर फायर किया, जिसमें युवा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी देहरादून घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी जुटाई। घायल बदमाश को राजकीय चिकित्सालय डोईवाला में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपित बदमाश पर देहरादून की क्लेमेंट टाउन में गोकशी मामले का मुख्य आरोपी था इसके साथ ही उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश में भी बदमाश के खिलाफ गैंगस्टर को तस्करी व गोकशी के कई मामले दर्ज थे। आरोपी युवक के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक देसी तमंचा, एक जिंदा व दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं।

