हल्द्वानी- हल्द्वानी में लाइन नंबर एक स्थित मछली बाजार क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह को सड़क पर भैंसों का तबेला चलते मिला। तबेला स्वामी की ओर से गोबर, खराब चारा नाले में डाला जा रहा था। इस पर नगर निगम की टीम ने तीन तबेला स्वामियों पर 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। बारिश के कारण कब्रिस्तान के पास भूमिगत नाला चोक हो गया था। नगर निगम की टीम शनिवार रात इसे खोल नहीं पाई। इस पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह रविवार को मौके पर पहुंची। इसके बाद निगम की टीम नाला चोक होने के कारणों का पता लगाने निकली।
टीम मौके पर पहुंची तो मछली बाजार के पास करीब 12 भैंसें सड़क पर बंधी हुईं मिलीं। लोगों ने बताया कि ये भैंसे रोज यहीं पर बांधी जाती है। टीम ने देखा कि गोबर और बचा हुआ चारा भी नाले पर डाला जा रहा है। इस पर ऋचा सिंह ने तीन तबेला स्वामियों का 20-20 हजार का चालान किया। स्टांप पर लिखवाकर लिया कि दोबारा वह सड़क पर भैंस नहीं बाधेंगे। इसके बाद नगर निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से नाला साफ किया। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल, सहायक लेखाधिकारी गणेश भट्ट, सफाई निरीक्षक चतर सिंह मौजूद रहे।