उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

स्मैक, देशी और कच्ची शराब के साथ आठ गिरफ्तार…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- नैनीताल पुलिस ने पांच थाना क्षेत्रों में अलग-अलग कार्रवाई करते स्मैक, देशी और कच्ची शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक व्यक्ति को दुकान में शराब पिलाने पर गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाली हल्द्वानी, थाना मुखानी, बनभूलपुरा, मुक्तेश्वर और कालाढूंगी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।

 

थाना बनभूलपुरा में पुलिस ने गोला पार्किंग के करीब 10.71 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को पकड़ा है। युवक की पहचान इंद्रानगर ठोकर निवासी कुरैशी उर्फ कुबड़ा के रूप में हुई है। वहीं जवाहर नगर तिराहे के पास पुलिस ने एक युवक को 58 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रामपुर रोड नियर पंचायत भवन देवलचौड़ खाम निवासी सूरज पुत्र कालू राम के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने जिलाधिकारी नैनीताल को लिखा पत्र……

 

जबकि राजपुरा निवासी मोहित कश्यप को रेलवे पटरी के पास जाने वाले रास्ते में 96 पव्वे देशी शराब के साथ पकड़ा है। मुखानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने चार धाम मंदिर के पास गुजरोड़ा की ओर एक व्यक्ति को बाइक से शराब ले जाते हुए पकड़ा। पकड़े गए युवक की पहचान बाजपुर के हरिपुर हरसान निवासी बख्शीश सिंह के रूप में हुई है। आरोपी से 261 कच्ची शराब के पाउच बरामद हुए हैं। कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र के धोबीघाट राजपुरा में देशी शराब के 62 पव्वों के साथ राजपुरा निवासी रमेश कश्यप को पकड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में निरंतर बढ़ती जा रही अपराधिक वारदातों के खिलाफ महिलाओं में मुखर होने लगा आक्रोश……..

 

वहीं मंडी चौकी पुलिस ने बेस अस्पताल के पास अंग्रेजी शराब की 24 बोतलों के साथ राजपुरा निवासी सोनू सिंह को पकड़ा। दूसरी ओर पहाड़ी क्षेत्र में मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने भटेलिया बाजार स्थित दो मंजिला रेस्टोरेंट में शराब परोसते हुए सुनकिया निवासी ललित सिंह बिष्ट को गिरफ्तार किया। इधर, कालाढूंगी थाना पुलिस ने बैलपोखरा निवासी अवतार सिंह को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply