Breaking News

बत्ती गुल’ के अंधेरे से गूंजा विरोध: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ एकजुट हुआ समाज…. “खटीमा क्षेत्र में सड़कों को मानसून से पूर्व गड्ढा मुक्त करने का कार्य प्रगति पर, 15 मई तक लक्ष्य पूर्ण करने का दावा” नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बर्खास्त फौजी को पौड़ी पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा। स्कूली छात्राओं की सुरक्षा हेतु पिंक यूनिट स्क्वायड ने छात्राओं से मिलकर सुरक्षा के प्रति बढाया उनका आत्मविश्वास। महिला सशक्तिकरण का जीवंत प्रतीक बन रही बालिका निकेतन की बेटियां : रेखा आर्य “जवाहर नवोदय विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं”

अघोषित विद्युत संकट से आम जनता परेशान-अलका पाल….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व पीसीसी सचिव अलका पाल ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश में ऊर्जा का संकट सोच का विषय है। उत्तराखंड की नदियों पर जल विद्युत परियोजनाओं का जाल बिछा होने के बावजूद, आज पूरे प्रदेश में विद्युत संकट व्याप्त होना सरकार की नाकामी को दर्शाता है।

 

कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि अघोषित विद्युत कटौती से जहां औद्योगिक इकाइयों को प्रत्येक दिन करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर आम जनता को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग केवल मामूली से फाल्ट पर अघोषित विद्युत कटौती कर जनता को परेशान करने का काम कर रहा है।

कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा की सरकार ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद विद्युत वितरण का कोई भी रोडमैप सही से तैयार नहीं कर पा रही है। जिससे पूरे प्रदेश में विद्युत संकट व्याप्त खड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार को समय रहते हुए विद्युत संकट से उत्तराखंड की जनता को निजात दिलाने चाहिए, अन्यथा कांग्रेसी कार्यकर्ता सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!