उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर विधानसभा को बनाया जाएगा एक मांडल सिटी, जनता को विकास से जोड़ना मेरा प्रथम लक्ष्य-विधायक शिव…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) भाजपा विधायक शिव अरोरा ने कहा कि रुद्रपुर विधानसभा को एक मांडल विधानसभा में विकसित किया जाएगा। उन्होंने  कहा कि जनता को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना मेरा प्रथम लक्ष्य है। विधायक शिव अरोरा यह आम जनता की समस्यायों को सुन रहे थे।

 

उन्होंने कहा कि रुद्रपुर शहर की जलभराव समस्या से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया गया जाएगा। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर की देवतुल्य जनता ने जिस विश्वास से उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है,उस पर वह पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। विधायक ने कहा कि जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जल्द ही पार्किंग की व्यवस्था पर काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

 

विधायक ने कहा सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि जन सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए भाजपा सरकार वचनबद्ध है। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रही है।हर वर्ग और जाति के लोगों के संरकार कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

 

उत्तराखंड तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। सरकार जनता के द्वार जाने का रास्ता बना रहीं हैं। जिससे जटिल समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि दिव्यांग, वृद्धा, विधवा पेंशन में बढ़ोतरी हुई है। पूर्व सैनिकों को भी राहत पहुंचाने का काम किया रहा है। प्रदेश में बेहतर सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

 

विधायक शिव अरोरा ने कहा उत्तराखंड की भाजपा सरकार जनता को गढ्ढा मुक्त सड़कें देने पर युद्ध स्तर पर काम कर रही है। ग़रीब परिवार को प्रधानमंत्री अनाज योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीब की थाली में भोजन परोसने का संकल्प लिया है।इसी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

Leave a Reply