उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

मदरसों में पढ़ रहे बच्चों का हो सत्यापन-मजहर नईम नवाब….

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-(एम सलीम खान) मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त मदरसों के साथ ही मदरसों में पढ़ रहे बच्चों का भी भौतिक सत्यापन किया जाये। यह निर्देश उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब तथा सरदार इकबाल सिंह ने अल्पसंख्यक कल्याण हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विकास भवन सभागार में समीक्षा करते हुए दिये। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को 26 मई को देहरादून स्थित अल्पसंख्यक कल्याण आयोग कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये।

 

उन्होंने मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त मदरसों के साथ ही एक बच्चे का इनरोलमेंट एक ही मदरसे में होने की गहनता से जाॅच करनें के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने आधी अधूरी जानकारियों पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्मिकों पर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अल्प संख्यक कल्याण से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं में धनराशि लेप्स होने तथा निर्धारित लक्ष्य प्राप्त न होने के कारण जनपद हेतु घट रही धनराशि पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि सभी योजनाओं में समय से शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाये ताकि भविष्य में इन योजनाओं में जनपद को लक्ष्य एवं धनराशि बढ़कर प्राप्त हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- एमबीपीजी में छात्रों का धरना जारी, उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका; उग्र आंदोलन की चेतावनी दी

 

उन्होंने नए मदरसों की मान्यता हेतु सभी औपचारिकताएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुॅचने के लिए सभी ब्लाॅक में जाकर स्कूलों का भ्रमण करने व योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी को दिये।

उन्होंने संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे विद्यार्थियों को जानकारी हेतु विद्यालयों में समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण से सम्बन्धित योजनाओं पर आधारित वाॅल पेंटिंग्स कराने एवं 3 माह के भीतर खराब स्कूलों की मरम्मत कराने एवं सर्व शिक्षा अभियान में जिले से अधिक से अधिक प्रस्ताव भेजने, अभिभावक संघ की बैठकों में योजनओं के बारे में जानकारी देने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सेवा के जवानों के साथ मनाई दिवाली, आर्मी के जवानों व उनके परिजनों को बांटे उपहार

उन्होंने अल्पसंख्यक विकास निधि कार्यों की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अभियंताओं व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य समयबद्धता व पारदर्शिता से पूर्ण हों। उन्होंने कहा कि भविष्य में निर्माण कार्यों हेतु जो भी आगणन तैयार किया जाये, उसमें आगणन मान्यता की अन्तिम तिथि भी अंकित की जाये और बार-बार आगणन बनाने की आवश्यकता न पडे़। उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण वित्त विकास निगम कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि योजना के अन्तर्गत लक्ष्य शीघ्रता से हासिल किया जाये और ऋण से सम्बन्धित कोई भी आवेदन अधिक समय तक बैंको में लम्बित न रहे। उन्होंने आयोग द्वारा बैंकर्स से सम्बन्धित शिकायतों पर की गई कार्यवाही का सम्पूर्ण विवरण आयोग में उपलब्ध कराने के निर्देश एलडीएम को दिये।

 

इसके साथ ही पीएम जन विकास योजना, सीएम हुनर योजना, मौलाना आजाद के नाम से संचालित योजनाओं, आंगनबाड़ी, पशुपालन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मत्स्य, विद्युत, उद्योग, डेयरी, आंगनबाड़ी से सम्बन्धित विभिन्न विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

यह भी पढ़ें 👉  तेरे दर पर आया हूं: फिल्म की यादगार सफलता के लिए बाबा नीब करौरी के दर पहुंचे राजपाल.....

उन्होंने जनपद में पंजीकृत गौकाशी के मामलों के साथ ही गौकशी के तीन या तीन से अधिक मामलों में संलिप्ता वाले व्यक्तियों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिये।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हम सभी का एक ही लक्ष्य है कि सरकारी योजनाओं का समय से पात्रों तक लाभ पहुॅचें और कोई भी पात्र व्यक्ति जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को जनहित में आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिये।

बैठक में उपाध्यक्ष महिला आयोग शायरा बानो, सदस्य अल्पसंख्यक कल्याण आयोग तसलीम अहमद, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, जिला विकास अधिकारी डाॅ.महेश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी (मो.न.8433499090), मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.सुनीता चुफाल रतूड़ी, तहसीलदार नीतू डागर, सीओ परवेज अली आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply