उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

गाय के टकराने से हुई युवक की मौत…

ख़बर शेयर करें -

गन्ने के खेत में संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए युवक के खिलाफ शिकायत करने लालकुआं कोतवाली आ रहे थे रास्ते में हो गयी यह  वारदात….

हल्दूचौड़ निवासी युवक की दर्दनाक मौत……

लालकुआं- हल्दूचौड़ क्षेत्र में छेड़खानी के आरोपी युवक को पुलिस के हवाले करने के बाद उसके खिलाफ रात्रि में कोतवाली में तहरीर देने लालकुआं को  आ रहे युवक की बाइक रात्रि में सड़क के बीचो-बीच बैठी गाय से टकरा जाने के चलते एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिस गाय से उक्त युवकों की बाइक टकराई उस गाय ने भी दम तोड़ दिया। इधर कोतवाली पुलिस ने  बीती रात हल्दूचौड़ क्षेत्र के राधाबंगर क्षेत्र में गन्ने के खेत में एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में क्षेत्र के ग्रामीण युवकों ने पकड़ लिया,

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पेश किया गया बजट......

 

युवकों का आरोप था कि आरोपी युवक क्षेत्र की एक महिला से छेड़छाड़ कर रहा था, जिसकी उक्त ग्रामीण युवकों ने पिटाई लगाई और 112 में फोन करके उसे पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद क्षेत्र के युवक आरोपी के खिलाफ तहरीर देने के लिए दोपहिया वाहनों में सवार होकर रविवार की रात्रि को लालकुआं कोतवाली आ रहे थे, इसी दौरान रात्रि लगभग 10:15 बजे हल्दूचौड़ के राधा बंगर निवासी विपिन तिवारी पुत्र बद्री दत्त तिवारी  उम्र 42 वर्ष अपने साथी नवीन सिंह परगाई निवासी दुम्का बंगर उम्र 35 वर्ष के साथ बाइक द्वारा लालकुआं की ओर को आ रहे थे, तभी डिपो संख्या 4 और 5 के  बीचोबीच  सड़क पर बैठी गाय से उनकी बाइक टकरा गयी,

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज झंडीचौड़ में पौधरोपण कर पौधरोपण के लिए किया प्रेरित……

 

जिसके चलते मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई, और बाइक सवार दोनों युवक रोड में गिर पड़े इस दौरान टक्कर लगने से गाय की भी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि घायल अवस्था में विपिन तिवारी और नवीन सिंह को हल्द्वानी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां विपिन तिवारी ने दम तोड़ दिया, वहीं नवीन सिंह के सर में कुछ गंभीर चोटें आई, इधर सोमवार की दोपहर बाद कोतवाली पुलिस ने गन्ने के खेत में पकड़े गए युवक का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है

यह भी पढ़ें 👉  विधायक शिव अरोरा के आश्वासन के बाद रुद्रपुर महाविद्यालय की तालेबंदी कर रहे छात्र- छात्राओं का धरना हुआ समाप्त......

 

कि बीती रविवार की रात 112 वाहन द्वारा राधा बंगर क्षेत्र से एक युवक को पकड़कर कोतवाली लाया गया था, आरोपी युवक के खिलाफ किसी भी ग्रामीण द्वारा जब कोई तहरीर नहीं दी गई तो पुलिस ने उक्त युवक का शांति भंग की धाराओं के तहत चालान कर दिया, इस दौरान कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्रवासियों को आगाह किया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना सत्यापन के किराए में दुकान या मकान ना दें, यदि जांच के दौरान इस प्रकार का मामला आया तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कहा कि पुलिस थाना और कोर्ट के झंझट से बचने के लिए किराएदार का तुरंत सत्यापन कराएं

Leave a Reply