काशीपुर- काशीपुर यदि आप नेशनल हाईवे हरिद्वार और रुद्रपुर का इस्तेमाल कर रहे हो तो हो जाओ सावधान। यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर की ढेला नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिसे हम फॉरलेन से भी जानते हैं। फिलहाल मौके पर किसी तरीके की कोई भी जनहानि ना हो जिसको लेकर पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मौका मुआयना किया और बैरिकेड लगाकर ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने मौके पर ही मोर्चा संभाल रखा है।
आपको बता दे कि पूरे प्रदेश भर में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश आसमानी आफत बनकर टूट पड़ी है। पर्वतीय क्षेत्रों में जहां भारी बारिश से भूस्खलन हो रहा है तो वहीं तेज बहाव के चलते कई पुल भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। बरसात का मौसम है लगातार बारिश पड़ती हुई दिखाई दे रही नदियों का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते काशीपुर में एनएच 74 पर ढेला नदी में तेज बहाव आने से नदी पर बने पुल का हिस्सा धंस गया और पुल का हिस्सा अलग हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।
जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है ग्रामीणों ने पुल निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि टोल टैक्स के जरिए सुविधा देने के नाम पर आम जनता से भारी भरकम पैसा वसूला जा रहा है और आम जनता की आम जनता की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। मौके पर मिट्टी डालने को लेकर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। वही सूचना मिलते ही जिले के पुलिस मुखिया मंजूनाथ टीसी और जसपुर विधायक आदेश चौहान ने घटनास्थल का मुआयना किया और विधायक आदेश चौहान ने जमकर एनएच अधिकारियों की फटकार लगाई, क्योंकि नेशनल हाईवे पहले भी काफी सुर्खियों में रहा है।
एनएच घोटाला उत्तराखंड का सबसे बड़ा घोटाले के रूप में उभर कर आया था, अब यह तो उच्च स्तरीय जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि क्या पुल अपनी ख़राब गुणवत्ता के चलते क्षतिग्रस्त हुआ, या फिर मौसम की मार से पुल गिरा। वही पूरे मामले पर काशीपुर के उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि ढेला नदी में अधिक पानी आने की वजह से ढेला नदी का अप्रोच नीचे बैठ गया है। पानी का बहाव एक तरफ होने की वजह से ऐसा हुआ है। विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। वही एनएच के ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें