उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

योगा सेक्शन का किया गया कार्यक्रम सभी ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा….

ख़बर शेयर करें -

 

हल्द्वानी-उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल और कात्यायनी फाउंडेशन की तरफ से योगा सेक्शन का कार्यक्रम किया गया यह कार्यक्रम पुलिस योगा पार्क हीरा नगर में किया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करीब 70 से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर चौकी इंचार्ज एसआई विजयपाल मौजूद रहे जिन्होंने हफ्ते में एक बार ऐसे कार्यक्रम कराने की अपील की ताकि लोग स्वस्थ रहें और समय-समय पर उन्हें जानकारी मिलती रहे इस पूरे कार्यक्रम में हमारे साथ कात्यानी फाउंडेशन जुड़ा जिसने सभी महिलाओं को एकत्रित कर इस कार्यक्रम को एक नई दिशा दी साथ ही मानवाधिकार संगठन की चम्पा त्रिपाठी ने भी सहयोग प्रदान किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

उनकी टीम भी इस कार्यक्रम में जुड़ी। संगठन की अध्यक्ष आशा शुक्ला ने सभी का धन्यवाद अदा किया और ऐसे आगे कई कार्यक्रम करने का अनुरोध किया ।1 घंटे के चले इस योगा session में योग गुरु जया जोशी ने सभी को आसन के फायदे बताएं साथ ही हमेशा रोजाना आधा घंटा अपने शरीर को देने के लिए उन्होंने अनुरोध किया, साथ ही उन्होंने पूरी टीम का धन्यवाद अदा किया

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

 

और हफ्ते में एक बार वहां के लोगों ने भी अपील की कि हफ्ते में एक बार इस कार्यक्रम को किया जाए साथ ही उजाला ग्रुप की टीम ने सभी को योगा मैट वितरित किए साथ में उन्हें स्वस्थ रहने की सलाह दी। हफ्ते में एक बार yoga सेशन किया जाएगा। महिला महिला मोर्चा की गीता जोशी और चित्रा सुयाल व्यापार मंडल की अध्यक्ष दीपा मैम और एकेडमी के बहुत सारे बच्चे योग दिवस पर योगा किया।

Leave a Reply