Breaking News

पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

 

नैनीताल-कुमाऊं यूनिवर्सिटी के डी एस बी परिसर के वनस्पति विभाग तथा निदेशक पर्यावरण द्वारा पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का विश्व पर्यावरण दिवस पर समापन हुआ। इस अवसर पर कुलसचिव दिनेश चंद्र नए वनस्पति विज्ञान विभाग में पौधारोपण किया तथा पुरुस्कार वितरित किए कुलसचिव दिनेश चंद्र नए कहा पर्यावरण संरक्षित रहना हर नागरिक की जिम्मेदारी है हम प्रत्येक त्योहार तथा संस्कारों में पौधा लगा सकते है विभागाध्यक्ष प्रो एस एस बरगली ने सभी का स्वागत करते हुए कार्बन को कम करने को कहा ।

 

 

संचालन प्रो ललित तिवारी ने पर्यावरण के विभिन्न पहलू प्रस्तुत किए।।इस अवसर पर दिनेश चंद्र कुलसचिव को शॉल पहनाकर बैच लगा कर फूलो का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया क्लीनेस ड्राइव के साथ पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में इल्मा ,राजेश उत्कर्ष ,नीना लवली शर्मा चारु ने प्रथम ऐश्वर्य, अंजली भूमिका दीपा वर्तिका अक्षिता द्वितीय प्रभा ,हिमांशु दिशा मनीषा यामिनी नए तृतीय तथा शीतल मीनू प्रमिला नए सांत्वना पुरुस्कार जीता

 

आज के इस कार्यक्रम में कपरीक्षा नियंत्रक प्रो हरीश बिष्ट ,निदेशक आई क्यू ए सी प्रो राजीव उपाध्याय पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो वाई. एस रावत विभागाध्यक्ष डॉक्टर . किरन बर्गली,डॉक्टर सुषमा टम्टा डॉक्टर गीता तिवारी डॉक्टर अनिल बिष्ट डॉक्टर नीलू लोधियाल, डॉक्टर . हर्ष चौहान,डॉक्टर नवीन चंद्र पांडे, डॉक्टर प्रभा पंत, डॉक्टर दीपाक्षी जोशी डॉक्टर हेम जोशी जगदीश गोपाल बिष्ट वीरू मोहित हिमानी दिशा सौम्या प्रीति रिया जोशी कुंजिका कविता अर्चना भावना रचिता वर्तिका चारु शीतल हिमांशु वसुंधरा प्रभा रिया भट्ट इरफान विशाल बिष्ट सहित एमएससी के विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!