कोटद्वार- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा परिणाम में गड़बड़ियों के विरोध में शनिवार को प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भी भेजा। शनिवार को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल और वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाया कि श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्नातक व परास्नातक कक्षाओं के परीक्षा परिणाम में बहुत गलतियां की गई हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बीएड की तृतीय काउंसलिंग भी अभी तक नहीं की गई है। परीक्षा फॉर्म भी अभी तक नहीं भरे गए हैं। कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। इस संबंध में पूर्व में भी विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन भेजा गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मौके पर छात्रों ने समर्थ पोर्टल में फार्म भरने में आ रही समस्याओं अगला निराकरण करने,
बीएड प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए तृतीय काउन्सिल शुरू करने व परीक्षा कॉपी चेक करने में हुई गड़बड़ियों को दूर करने की मांग की। साथ ही मांगे पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी भी दी। प्रदर्शन करने वालों में सानिया, कशिश, आंचल, अंकुर, प्रांजल, शिवानी, अंकित थपलियाल, पारस नेगी सहित अन्य छात्र शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें