उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

नवयुग में नवीं अर्न्तविद्यालय बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता का आगाज……

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- कोटद्वार के पदमपुर मोटाढाक स्थित नवयुग पब्लिक स्कूल में नवीं अर्न्तविद्यालय बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व बेटी खिलाओ के तहत विद्यालय के प्रांगण में रविवार 10 नवम्बर को प्रातः 20 टीमो के प्रवेश के साथ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ माँ सारदा के दीप प्रज्ज्वलन व रिबन काट कर किया गया। विद्यालय के संस्थापक हुकुम सिंह नेगी ने मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा श्री बीरेन्द्र रावत का स्वागत कर बैज अलंकरण किया साथ ही अपने संबोधन में खेल व जीवन में परस्पर सम्बन्ध व उसके महत्व पर प्रकाश डाला।

 

यह भी पढ़ें 👉  भूमि बचाओ सत्याग्रह आंदोलन……

अपने अभिभाषण में संस्थापक श्री हुकुम सिंह नेगी ने सभी खिलाडियों को बधाई व शुभकामनाएं शुभकामनाएं कामनाएँ देते हुए कहा की प्रवृति, सोशल मीडिया के दुरूप्रयोग, बालिका शिक्षा व लैगिंक भेदभाव आदि विषयों पर छात्र-छात्राओं को जागरुकता का संदेश दिया। मुख्य अतिथि बीरेन्द्र रावत ने खेलों के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए सभी खिलाड़ियों का परिचय ले सबको शुभकामनाएँ दी। प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने भी सभी खिलाड़ियो का परिचय लेते हुए सबको शुभकामनाएँ भकामनाएँ दी।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण…….

 

प्रतियोगिता का पहला मैच ब्लूमिंग वेल एवं ज्ञान भारती के बीच शानदार सजाए गए कोर्ट में आरंम्भ हुआ। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में अगले चरण में एनपीएस-ए, एनपीस-बी, ब्लूमिंग वेल, बलूनी पब्लिक, डीएवी, एमकेवीएन, डैफोडिल, टीमों ने जगह बनाई। प्रतियोगिता के संचालन में खेल संयोजक प्रतिमा व संतोष ध्यानी अपने दायित्वों का निर्वाहन कर प्रथम दिन का खेल सम्पन्न किया। प्रतियोगिता में अपने शानदार अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले स्कोरर धीरेन्द्र कण्डारी, कमेंटेटर सुरदीप गुसाईं,

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार जीजीआईसी की दो बालिकाओं का चयन राष्ट्रीय टीम में…….

 

अरुण नैथानी, रजनीश कुमार व प्रदीप रावत ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाऐं निभाई। फाइनल व सेमीफाइनल मुकाबले कल आयोजित किए जायेगे। शानदार प्रतियोगिता के प्रथम दिन विशिष्ट अतिथि डाँ0 एस. के खट्टर, डाँ0 रोबिन, हितेष गोयल, पुनीत कंसल सहित समस्त कोच व नवयुग विद्यालय के षिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply