उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

जिला कांग्रेस कार्यालय में स्वर्गाश्रम की घटना को लेकर आयोजित हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक…….

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- जिला कांग्रेस कार्यालय कोटद्वार में जिलाध्यक्ष विनोद डबराल की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक स्वर्गाश्रम की घटना को लेकर आयोजित हुई, बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने आक्रोश ब्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के स्वर्गाश्रम नगर अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल के खिलाफ प्रशासन द्वारा एक पुराने मामले में की गई जिला बदर की कार्यवाही जहां भाजपा सरकार के उनके उत्पीड़न स्वरूप की गई साजिश का हिस्सा है

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- विदेश जाने के लिए चाहिए थे रुपये,बन गया तस्कर, 36 लाख की स्मैक के साथ पकड़ा गया युवक.........

वहीं उनके नगर में राजनीतिक प्रभाव और लोकप्रियता से कुपित होकर प्रतिशोध की भावना का परिणाम है। जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि श्री अग्रवाल के खिलाफ कार्यवाही उनके राजनीतिक प्रभाव के चलते भावी नजर पंचायत चुनावों से उनको दूर रखने की साजिशपूर्ण योजना है, इस कार्यवाही से शीर्ष नेतृत्व को अवगत करा दिया गया है और नेतृत्व के यथा निर्देश जिला कांग्रेस  आंदोलनात्मक कार्यक्रम चलाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  परमिशन की आड़ में काट डाले सागौन के हरे भरे पेड़" विभाग ने शुरू की जांच".......

 

साथ शासन -प्रशासन को आगाह किया जाता  है कि यदि समय रहते उनके जिला बदर की कार्यवाही को वापस नहीं लेता तो पार्टी उग्र आंदोलनात्मक कार्यक्रम चलाने को बाध्य होगी। इस अवसर पर रमेश चंद्र खंतवाल, बलबीर सिंह रावत, बीरेंद्र सिंह रावत, गोपाल सिंह गुसाईं, धर्मपाल सिंह बिष्ट (जिलाध्यक्ष बु.जीवी प्र) मो0 स्वाले (जिलाध्यक्ष अल्प सं. प्र)  हयात सिंह मेहरा (जिला प्रवक्ता) कै. शैलेन्द्र सिंह, श्रीधर प्रसाद बेदवाल, कुलवंत पुंडीर, मनोज रावत, महावीर सिंह नेगी (मण्डल अध्यक्ष) कृपाल सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, विनोद नेगी, दीपक नेगी आदि सम्मिलित थे।

Leave a Reply