उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

नगर निगम की ओर से किया गया एक दिवसीय शहरी शिविर का आयोजन…..

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर- विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर निगम की ओर से एक दिवसीय शहरी शिविर का आयोजन सोमवार को रामलीला मैदान में किया गया कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। आयोजित शिविर के दौरान केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जिसमें आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम निधि योजना, आधार अपडेशन आदि योजनाओं से संबंधित रजिस्ट्रेशन कर लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया साथ ही नगर निगम के विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को मौके पर चेक भी वितरण किए गए।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

इस अवसर पर निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं लोगों के घरों तक पहुंच रही है। सरकार हर वर्ग योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अपने उत्पाद तैयार कर रही महिलाओं के लिए शहरों में साझा बाजार भी मिल रहा है, जिसका सीधा लाभ महिलाओं को मिलेगा। निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी का लाभ मिलने से जनता उत्साहित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद एवं उनके मार्ग दर्शन में आज उत्तराखण्ड तेजी से विकास की ओर अग्रसर है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

 

डबल इंजन की सरकार जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की युवा और विकासपरक सोच का लाभ भी पूरे प्रदेश को मिल रहा है। दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचने का काम किया जा रहा है जिससे आमजन मानस को लाभ प्राप्त हो रहा है आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

 

रामप्रकाश गुप्ता, रश्मि रस्तोगी, राकेश सिंह, धिरेश गुप्ता, परवेज खान, राधेश शर्मा किरन विर्क, विजय बाजपेई, राजेश जग्गा, भूपराम लोधी, सुनील ठुकराल, डम्पी चोपड़ा, चन्दन सक्सेना, नमन चावला, बबलू सागर, नन्द लाल शर्मा,राजू नबियाल,ममता आर्य, शिप्रा अधिकारी, दीपक बिष्ट, शुभम पाल, अनिता बरेठा, सत्यपाल गंगवार सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply