उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

पुलिस लाइन रुद्रपुर में विधिवत प्रशिक्षण पूर्ण कर फायर पुलिस(फायरमैन) का हिस्सा बने 99 रिक्रूट आरक्षी…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- पुलिस लाइन रुद्रपुर में फायर पुलिस के प्रशिक्षणरत नवनियुक्त आरक्षियों के विधिवत प्रशिक्षण  पूर्ण करने के उपरांत “दीक्षांत समारोह” का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह में फायर पुलिस के 99 नवनियुक्त आरक्षियों द्वारा जिसमें 99 पुरुष फायरमैन/आरक्षी सम्मिलित रहे जो 06 माह प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत आज पुलिस लाइन रुद्रपुर के परेड ग्राउंड में रंगारंग मार्च पास्ट कर व सलामी देकर देश सेवा व कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली गयी।।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- रामनगर रोड पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, कई यात्री हुए घायल……

समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत महोदय, द्वारा सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात महोदय द्वारा परेड समारोह को संबोधित करते हुवे सभी को *कर्तव्यनिष्ठा व पूर्ण समर्पणता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के संबध में बताया गया तथा अंतःकक्ष व बाह्य कक्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आरक्षियों को पुरस्कृत किया गया।। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा श्रीमान पुलिस उपमहानिरक्षक कुमाऊं परीक्षेत्र महोदय को अतिथेय स्वीकार करने व समारोह में उपस्थिति हेतु उन्हें आभार ज्ञापित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय संघ कूटा ने डीएसबी के दो विद्यार्थियों को असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर दी बधाई......

 

समारोह में श्री चंद्रशेखर आर घोड़के पुलिस अधीक्षक अपराध/ट्रैफिक,श्री भूपेंद्र सिंह भंडारी पुलिस उपाधीक्षक बाजपुर/पुलिस लाइन,श्री ईशान कटारिया,मुख्य अग्निशमन अधिकारी उधम सिंह नगर,पुलिस उपाधीक्षक नगर श्रीमती अनुषा बडोला,पुलिस उपाधीक्षक संचार रेवाधार मठपाल व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन/ट्रेनिंग वेद प्रकाश भट्ट एवं *अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply