
कोटद्वार- गढ़ चेतना सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति वार्ड नंबर 2 के तत्वाधान में आयोजित झूला पुल मैदान में गढकौथिग मेले के द्वितीय दिवस में मेले का उद्घाटन टीवीएस एजेंसीज के ओनर विजय गोसाई के करकमलो द्वारा दीप प्रचलित कर किया गया वार्ड नंबर 2 के निवर्तमान पार्षद अनिल रावत के द्वारा वेज अलंकरण करके स्वागत किया गया
द्वितीय दिवस के मेले में महिलाओं के फाइनल मैच रशा कशी खो खो बोरी रेस चम्मच रेस लंगडी रेस इत्यादि मैचो का बहुत ही रंगारंग और जोशखरोश के साथ में महिलाओं ने एक दूसरे प्रतिभागी को पछाड़ने की कोशिश की इस मौके पर उपाध्यक्ष सतीश चंद्र कोषाध्यक्ष अशोक सचिव गजेंद्र बिष्ट और सदस्य विकास रावत इत्यादि लोग मौजूद थे

