उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- कारगिल विजय दिवस (रजत जयंती महोत्सव) के उपलक्ष में आर्मी पब्लिक लैंसडाउन स्कूल के विद्यार्थियों के लिए जी आर आर सी द्वारा हथियारों व उपकरणों की प्रदर्शनी का आयोजन डायस स्टेडियम में किया गया। कक्षा 3 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ इस प्रदर्शनी में भाग लिया। यह कार्यक्रम छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करने और उनके दिलों  में भारतीय सेना के प्रति गर्व और विश्वास की भावना पैदा करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

उत्साहित छात्र – छात्राएं सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित और उत्साहित दिखे। प्रधानाचार्य श्री विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने स्कूल के चेयरमैन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी वी एस एम कमांडेंट जी आर आर सी द्वारा इस तरह के प्रेरणादायक सत्र का आयोजन करवाने के लिए  हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की। और भविष्य में भी युवा पीढ़ी के लिए इस तरह के आयोजनों के लिए निवेदन किया।

Leave a Reply