उत्तराखण्ड ज़रा हटके पोड़ी

होली रंगों व खुशियों का है पर्व, बिना हुड़दंग के होली पर्व का लें आनन्द……

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- आगामी होली त्यौहार के दृष्टिगत आपसी सौहार्द व शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पौड़ी पुलिस द्वारा किया गया शांति एवं अमन गोष्ठी का आयोजन। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को प्रशासन से समन्वय स्थापित कर आगामी होली पर्व को सकुशल सम्पन्न करने हेतु गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, पीस कमेटी एवं सीएलजी सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  डॉ सोनी ने गुरु पूर्णिमा पर किया एक पेड़ गुरु के नाम पर रोपित…….

जिसके क्रम में आज दिनांक 22.03.2024 को कोतवाली कोटद्वार परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी व उपजिलाधिकारी कोटद्वार श्री सोबन सिंह एवं थाना लक्ष्मणझूला परिसर में प्रभारी निरीक्षक श्री रवि कुमार सैनी द्वारा आगामी होली पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मनाये जाने के सम्बन्ध मे गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें होली पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सभी समुदाय के लोगों से शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की गई साथ ही बताया गया कि किसी भी तरह की हुड़दंग होने पर सूचना तुरन्त पुलिस प्रशासन को देने हेतु प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उदयराज सिंह ने ट्रांचिगं ग्रांउड में लिगेसीवेस्ट ट्रिटमेंट का किया स्थलीय निरीक्षण......

 

उपस्थित दुकानदारों से अपील की गई कि आगामी होली पर्व के दौरान अपनी-अपनी दुकान/कॉम्प्लेक्स में सीसीटीवी अनिवार्य रूप से सुचारू रखें। थाना क्षेत्रान्तर्गत होलिका दहन का आयोजन स्थानीय लोगों द्वारा किया जाता है अतः होलिका दहन के दौरान शांति व सौहार्द बनाये रखने हेतु अपील की गई। गोष्ठी में उपस्थित सभी सम्मानित जनों द्वारा होली त्यौहार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। उक्त गोष्ठी में सीनियर सीटिजन, पीस कमेटी, सीएलजी सदस्यों एवम अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply