उत्तराखण्ड क्राइम पिथौरागढ़

यहाँ शिक्षक व्हाट्सएप पर छात्रा से कर रहा था निजी फोटो की मांग,छात्रा ने बताई पूरी बात…….

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़-उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोस्को समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मामला पिथौरागढ़ कोतवाली क्षेत्र का है,

 

यहां परिजनों की ओर से मिली तहरीर के अनुसार एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक लगातार अपनी छात्रा को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर उससे उसके निजी फोटो और वीडियो मांग रहा था, ऐसा नहीं करने पर शिक्षक की ओर से छात्रों को फेल करने की धमकी भी दी गई, वहीं शिक्षक छात्र को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। शिक्षक की इस हरकत के कारण छात्रा काफी परेशानी हुई थी,

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय संघ कूटा ने डीएसबी के पांच विद्यार्थियों को असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर दी शुभकामनाएं.......

 

छात्रा ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई, इसके बाद परिजन मामले की शिकायत करने पुलिस कोतवाली पहुंचे, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया। आरोपित शिक्षक फिलहाल पिथौरागढ़ में रहता है, लेकिन वह मूल रूप से उधम सिंह नगर जिले का रहने वाला है। तहरीर में बताया गया है कि शिक्षक लंबे समय से छात्रा को परेशान कर रहा था,

यह भी पढ़ें 👉  श्री नीलकंठ कांवड़ मेला में पुलिस का बिछड़े शिवभक्तों को मिलाने का क्रम अनवरत जारी……

 

छात्रा के मोबाइल में शिक्षक व्हाट्सएप के जरिए मैसेज कर रहा था और छात्रा के निजी फोटो और वीडियो मांग रहा था, जिससे छात्रा काफी डरी हुई थी, हालांकि परिजनों को मामला बताने के बाद यह मामला पुलिस के सामने आया, पुलिस ने आरोपी शिक्षक भुवन चंद्र भट्ट निवासी ग्राम सिसौना ,पोस्ट सितारगंज जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply