कोटद्वार- राष्ट्रीय पुलिस दिवस के उपलक्ष आज 21 अक्टूबर को अमर शाहिद असिस्टेंट कमांडेंट मुकेश बिष्ट स्मृति अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के दसवें चरण का शुभारंभ होगा जिसमें जनपद के 20 विद्यालय प्रतिभाग करेंगे। बीएसएफ असिस्टेंट कमांडर (बटालियन 193) मुकेश बिष्ट श्रीनगर में पेट्रोलिंग के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ में देश के लिए शहीद हो गए जिसके बाद से शाहिद मुकेश बिष्ट परिवार छात्र-छात्राओं की शिक्षा,
खेल एवं सामाजिक गतिविधियों के लिए निरंतर सहयोग करता आ रहा है।प्रतियोगिता को अबतक 3 मर्तबा कांवेंट, 2 बार जी.आई.सी. कुम्भीचौड व आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन,के वी लैंसडाउन, बाल भारती पब्लिक स्कूल द्वारा क्रमशः एक-एक बारी जीता गया है। उद्घाटन मुकाबला आज गत विजेता बाल भारती बनाम ब्राईट केरियर एस.वी.एम.
के बीच जनता इंटर कॉलेज मोटाढाक के प्रांगण में दोपहर 03:00 बजे से खेला जाएगा।विजेता टीम को ट्रॉफी एवं ₹10,000 और उपविजेता टीम को ₹5000 एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग निशुल्क होता है।






लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें







