उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

प्रतियोगिता के नौ वें दिन खेले गए दो क्वार्टर फाइनल……..

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल ।

प्रतियोगिता के नवे दिन दो क्वार्टर फाइनल खेले गए ।पहला क्वार्टर फाइनल बी एस एस वी ए तथा लौंग व्यू स्कूल के मध्य खेला गया । निर्धारित समय तक दोनो टीमें 1=1, से बराबर रही। मैच का फैसला ट्राई बेकर से हुआ तथा अंतिम स्कोर 4=3 से लौंग व्यू स्कूल ने जीता ।

यह भी पढ़ें 👉  10 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास कूच कार्यक्रम रखा गया……

। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में रेफरी विपिन खुल्बे , आदि ,अर्जुन सुनील ,भगवत , अहम भूमिका निभाई। दूसरा क्वार्टर फाइनल सेंट जोसेफ कॉलेज तथा सेंट स्टीफंस के मध्य खेला गया जिसे सेंट जोसेफ कॉलेज ने 7=0 से जीता ।

यह भी पढ़ें 👉  सिलाई कढ़ाई कंप्यूटर प्रशिक्षण करने वाले महिलाओं युवाओं को वितरित किए गए प्रमाण पत्र......

मध्यांतर तक सेंट जोसेफ 4=0 से आगे रही । कल तीसरा क्वार्टर फाइनल लेक्स इंटरनेशनल भीमताल तथा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के मध्य 5 बजे से खेला जाएगा।

Leave a Reply