गदरपुर-भीषण गर्मी और गंदा पानी पीने से गदरपुर के ग्राम पिपलिया नंबर 1 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आने से अस्पताल पहुंच गए। जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी को गांव के ही एक व्यक्ति ने सूचना दी जिसके बाद सीएमओ के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ आशा एएनएम फैंसिलिटर के अलावा राजस्व विभाग से एसडीएम गदरपुर भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि मेहतोष मोड़ पर खुले में मास बेचा जाता है
जिसकी वजह से आज यहां डायरिया की बीमारी फैलने की आशंका है। वही स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर बनाए हुए हैं उन्होंने बताया कि गांव में एक 35 वर्षीय महिला की बीमारी के चलते मौत हो गई उन्होंने इस बात से इनकार किया कि महिला की मौत डायरिया से हुई है परिजनों का कहना है कि महिला काफी समय से बीमार थी लेकिन कल से उसे डायरिया हो गया था जिससे उसकी मौत हुई है मृतक महिला को उसके परिजन जसपुर ले गए। वही मौके पर पहुंचे उधम सिंह नगर के डिप्टी सीएमओ तपन शर्मा ने कहा कि आज गांव में डायरिया फैलने की सूचना के बाद पास के ही अस्पताल के डॉक्टर बलवीर सिंह व अन्य पूरी टीम को मौके पर भेजा गया।
जिसके बाद बीमार चल रहे 29 लोगों की जांच की गई जिसमें से कुछ लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर के लिए रेफर किया गया बाकी अन्य का घर पर ही इलाज किया गया तथा दवाइयां उपलब्ध कराई गई। वही मौके पर पहुंचे उप जिला अधिकारी राकेश चंद तिवारी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद शासन प्रशासन की टीमें मौके पर हैं और ग्रामीणों का निशुल्क उचित उपचार किया जा रहा है। जो लोग ज्यादा बीमार है उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है
तथा किसी को भी कोई परेशानी नहीं होगी दी जाएगी उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि साफ सफाई की उचित व्यवस्था रखें उबला हुआ पानी पिए जिससे कि इस तरह की बीमारी न फैले। वही गांव के ही राकेश बाला नाम के युवक ने एसडीएम को मैं तो सुनो पर मांस विक्रेताओं पर कार्रवाई करने का अनुरोध करते हुए कहा कि यह लोग मांस को जब भेजने के लिए प्यार करते हैं तो सारा गंदा पानी मुख्य मार्ग पर फेंक देते हैं जहां से ग्रामीण लोग निकलते हैं और वही गंदगी लोगों के घरों तक पहुंच रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें